जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। फहीम (चार विकेट) की घातक गेंदबाजी के बदौलत इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ने इंटर मीडिया टी-20 क्रिकेट के एक तरफा खिताबी मुकाबले में डिजिटल मीडिया को आठ विकेट से पराजित कर खिताब पर पहली बार कब्जा किया है।
केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर खेले गए फाइनल मुकाबले में डिजिटल मीडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15.1 ओवर में केवल 68 रन का स्कोर ही बना सकी।
इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की तरफ से फहीम ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन ओवर में दस रन देकर चार विकेट चटकाये। मूयर शुक्ला व दीपक ने क्रमश: दो-दो विकेट चटकाये।
जवाब में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की टीम ने 7.1 केवल दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। घातक गेंदबाजी के लिए फहीम को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।
प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने वाले इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के मयूर शुक्ला को मैन ऑफ सीरीज का खिताब दिया गया। उन्होंने चार मैचों में 122 रन और कुल आठ विकेट चटकाये।
इससे पूर्व डिजिटल मीडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन उसकी शुरुआत बेहद खराब रही और उसके चोटी के पांच बल्लेबाज केवल 40 रन के योग पर पॉवेलियन लौट गए।
डिजिटल मीडिया की तरफ से गजेंद्र ने सबसे ज्यादा 14 रन बनाये। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए डिजिटल मीडिया के बल्लेबाजों को सस्ते में केवल 68 रन पर समेट दिया।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और राजीव 00 के स्कोर पर चलते बने। हालांकि इसके बाद इलेक्ट्रॉनिक मीडिया मयूर शुक्ला ने 23 व आकाश ने नाबाद 34 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया।
इससे पहले टूर्नामेंट के फाइनल मैच का उद्घाटन यूपी सरकार के खेल मंत्री उपेंद्र तिवारी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।
दूसरी ओर समापन समारोह में मुख्य अतिथि नवनीत सहगल (अपर मुख्य सचिव, सूचना) के साथ विशिष्ट अतिथि दैनिक जागरण के राज्य संपादक आशुतोष शुक्ला और एचटी मीडिया वेंचर लिमिटेड के सीआरओ रजत कुमार, ने पुरस्कार वितरित किए।
इस अवसर पर राजीव सिंह (संपादक अमर उजाला), प्रवीन कुमार (संपादक टाइम्स ऑफ इंडिया), कर्नल यूपी सिंह (प्रधानाचार्य, यूपी सैनिक स्कूल), अजय कुमार त्रिपाठी (सेवानिवृत्त परिवहन अधिकारी), विश्वभूषण मिश्रा (एडीएम ट्रांसगोमती), क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी लखनऊ जितेंद्र यादव और पूर्वांचल क्रिकेट संघ के सचिव अंशुल शर्मा व निदेशक राजीव शुक्ला मौजूद थे।