जुबिली स्पेशल डेस्क
मौसम एक बार फिर करवट लेने को तैयार है। अप्रैल की शुरुआत होते ही गर्मी भी उफान पर आने को बेताब दिख रही है।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने चेतावनी जारी करते हुए भविष्यवाणी की है कि 2025 की गर्मी बेहद तीव्र हो सकती है और लोगों को खासा परेशान कर सकती है।

IMD के पूर्वानुमान के अनुसार, 1 अप्रैल से 30 जून तक देशभर में तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना है। खासकर मध्य और पूर्वी भारत, उत्तर-पश्चिमी मैदानी इलाकों में लू (Heatwave) का प्रकोप देखने को मिलेगा, जिससे लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग के प्रमुख मृत्युंजय महापात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि देश के अधिकांश हिस्सों में तापमान सामान्य से अधिक रहेगा। हालांकि, पश्चिमी और पूर्वी भारत के कुछ इलाकों में तापमान सामान्य रह सकता है।
ऐसे में लोगों को अभी से गर्मी और लू से बचने के लिए आवश्यक तैयारियां शुरू कर देनी चाहिए, क्योंकि इस बार की गर्मी पहले से भी ज्यादा चुनौतीपूर्ण हो सकती है।
महापात्रा ने कहा, “अप्रैल से जून के बीच उत्तर और पूर्वी भारत, मध्य भारत और उत्तर-पश्चिमी मैदानी इलाकों में सामान्य से दो से चार दिन अधिक लू (Heatwave) चलने की संभावना है।”
आमतौर पर भारत में अप्रैल से जून के दौरान चार से सात दिन तक लू का असर रहता है, लेकिन इस साल यह अवधि लंबी हो सकती है।
जिन राज्यों में सामान्य से अधिक दिनों तक लू का प्रभाव देखने को मिल सकता है, उनमें शामिल हैं:
राजस्थान, गुजरात, हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश।
इसके अलावा, कर्नाटक और तमिलनाडु के उत्तरी हिस्सों में भी तेज गर्मी और लू का असर पड़ने की संभावना है। IMD की इस चेतावनी को ध्यान में रखते हुए लोगों को लू से बचाव के लिए सावधानी बरतने की जरूरत होगी।