जुबिली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली। विवादों से पुराना नाता रखने वाले हरियाणा के पुलिस महानिरीक्षक हेमंत कलसन को पंचकुला जिले में घर में जबरदस्ती घुसकर दो महिलाओं के साथ मारपीट व छेड़खानी करने के आरोप में पुलिस ने देर रात गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी है।
अप्रैल 2019 में तमिलनाडु के अरियालुर में गेस्ट हाउस के बाहर एक कांस्टेबल के सेमी-ऑटोमैटिक गन से हवा में फायरिंग करने के चलते उन्हें सस्पेंड किया गया था, जबकि सिंतबर 2018 में एक रोड रेज में राहगीरों ने उन पर हमला किया था।
ये भी पढ़े: फिर पलटा पाकिस्तान, बोला- हमारी जमीन पर नहीं अंडरवर्ल्ड डॉन
ये भी पढ़े: इतने दिनों बाद बाजार में उपलब्ध होगी कोरोना वैक्सीन
हाल के इस घटना में कलसन को यहां से लगभग 30 किमी की दूरी पर स्थित शहर पिंजौर में शुक्रवार को दर्ज किए गए दो मामलों के संदर्भ में हिरासत में लिया गया है। पहली घटना में एक महिला का कलसन पर आरोप है कि उन्होंने घर में जबरदस्ती घुसकर उनकी बेटी के साथ मारपीट की।
दूसरी घटना में एक आदमी ने अपनी शिकायत में कहा कि कलसन ने कथित तौर पर उसकी पत्नी के साथ दुर्व्यवहार किया,मारपीट की और गोली मारने की धमकी भी दी। प्रथम सूचना रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों ही घटनाओं के वक्त कलसन नशे की हालत में थे।
ये भी पढ़े: तो इसलिए CM केजरीवाल व्यापारियों से करेंगे ‘डिजिटल संवाद’
ये भी पढ़े: बिना चर्चा के विधेयक पास कराना लोकतंत्र के लिए काला दिन