जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. रामपुर के स्वार थाने में तैनात सब इन्सपेक्टर शोकेन्द्र कुमार को हिरासत में लिया गया है. उससे थाने में पूछताछ चल रही है. इस सब इन्सपेक्टर ने यौन उत्पीड़न की शिकार महिला के भाई से मामले में कार्रवाई के बदले में 20 हज़ार रुपये रिश्वत माँगी थी. उसे रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है.
जानकारी मिली है कि मोहम्मद रशीद नाम का व्यक्ति अपनी बहन के यौन उत्पीड़न मामले में थाने गया था. सब इन्सपेक्टर शोकेन्द्र कुमार ने धारा 164 के तहत पीड़िता का बयान दर्ज कराने के बदले में 20 हज़ार रुपये की डिमांड की. मोहम्मद रशीद ने इस मामले की सूचना एंटी करप्शन ब्यूरो को दे दी.
मोहम्मद रशीद की सूचना पर एंटी करप्शन टीम मुरादाबाद से रामपुर पहुँच गई और सब इंस्पेक्टर शोकेन्द्र कुमार को 20 हज़ार रुपये लेते हुए पकड़ लिया. वर्दी की हनक में सब इन्सपेक्टर ने एंटी करप्शन टीम से भी बदतमीजी की. वह इस टीम के साथ मारपीट को आमादा हो गया लेकिन टीम ने उसे काबू कर हिरासत में ले लिया.
एंटी करप्शन की इन्सपेक्टर अंजू भदौरिया ने बताया कि मोहम्मद रशीद की शिकायत पर स्वार थाने में मुकदमा तो दर्ज कर लिया गया था लेकिन पीड़िता का धारा 164 के तहत बयान दर्ज करवाने के लिए उससे 20 हज़ार रुपये रिश्वत माँगी गई थी. उन्होंने बताया कि उसे हिरासत में ले लिया गया है और सिविल लाइन थाने में पूछताछ की जा रही है.
यह भी पढ़ें : पूर्व लोकसभा अध्यक्ष ने कहा, हमारे जैसे हिन्दू मन्दिर नहीं जा सकते
यह भी पढ़ें : इन रिटायर्ड जजों के खिलाफ मुकदमा चलायेगी सीबीआई
यह भी पढ़ें : मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार की ऐसे होगी पुनर्वापसी
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : बगैर गलती माफी कौन मांगता है प्रधानमन्त्री जी