- 3rd Bansal Sport’s Trophy In the Memory of Lt Sripal Singh
तीसरी बंसल स्पोर्ट्स ट्रॉफी में आज खेले गए मुकाबले में इंसेनिटी डा सेज ने नाइट क्रिकेट क्लब को 53 रनो के भारी अंतर से मात दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंसैनिटी डा सेज ने 8 विकेट के नुकसान पर 20 ओवर मैं 189 रनो का विशाल स्कोर बनाया ।
जिसमे संजय कुमार ने शानदार 61 रन 36 बॉल्स में 10 चौके के सहायता से बनाए , वही अतुल सिंह ने 41 और रुद्र प्रताप सिंह ने 35 रनो का योगदान दिया ।नाइट क्रिकेट क्लब के निरुपम शुक्ला ने 28 रन देकर 3 विकेट लिए ।
लक्ष्य का पीछा करते हुए नाइट क्रिकेट क्लब सभी विकेट खोकर मात्र 136 रन ही बना सका ,गौरव ने 34 रन 25 बॉल्स मैं 4 चौके वा 1 सिक्स की सहायता से बनाए। बाउलिंग में रुद्र प्रताप सिंह ने 15 रन देकर 3 वही मोनू यादव ने 23 रन देकर 3 विकेट हासिल किए ,
रुद्र प्रताप सिंह को शानदार खेल के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया ।