जुबिली स्पेशल डेस्क
इन दिनों आम जनतों एलपीजी सिलेंडर के लगातार बढ़ रहे दामों को लेकर परेशान हैं। इस मुद्दे पर सरकार चौतरफा घिरी हुई है। विपक्ष जमकर सरकार के इस फैसले का विरोध कर रह है।
देश में महंगाई की मार से आम आदमी बेहाल है। आम-आदमी सबसे ज्यादा परेशान पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से है। पेट्रोल की आसमान छूती कीमतों ने नया रिकॉर्ड बना चुकी जबकि गैस के दामों में बढ़ोत्तरी लगातार देखने को मिल रही है।
इसके अलावा पिछले छह महीनों में खाद्य तेलों की कीमत भी दोगुनी हो गई है। इसके अलावा दूध, एलपीजी सिलेंडर, दालों की बढ़ी क़ीमतों ने भी आम आदमी की कमर तोड?र रख दी है।
अब जानकारी मिल रही है कि त्योहारों के इस सीजन में अब टमाटर और प्याज की कीमतें भी भारी बढ़ोतरी देखने को मिल रहा है। उपभोक्ता मंत्रालय की वेबसाइट की पर टमाटर और प्याज के दामों की पूरी डिटेल देखी जा सकती है।
इसके अनुसार अब टमाटर के दाम आसमान छूते नजर आ रहे हैं। टमाटर की रिटेल प्राइस 110.05 रुपये किलोग्राम हो गया है। जरूरी बात यह है कि इससे पहले केवल टमाटर की कीमत 39 रुपये थी। यही हाल प्याज का है। पांच दिनों में प्रत्येक किलोग्राम में पांच रुपये की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।
खुदरा बाजार में आज एक किलो प्याज की कीमत 40.15 रुपये है। आलू की कीमतों में भी थोड़ी सी वृद्धि देखने को मिल रही है। त्योहारों के इस सीजन में महंगाई से आम इंसानों को अच्छी खासी परेशानी उठानी पड़ रही है।
देश के 6 शहरों में प्याज का खुदरा भाव
- दिल्ली: 50-60 रुपये प्रति किलो
- मुंबई: 50 रुपये प्रति किलो
- प्रयागराज: 60 रुपये प्रति किलो
- पटना: 45 रुपये प्रति किलो
- लखनऊ: 50 रुपये प्रति किलो
- जयपुर: 60 रुपये प्रति किलो
देश के 6 शहरों में टमाटर का खुदरा भाव
- दिल्ली: 80-90 रुपये प्रति किलो
- मुंबई: 60 रुपये प्रति किलो
- प्रयागराज: 80 रुपये प्रति किलो
- पटना: 50 रुपये प्रति किलो
- लखनऊ: 60 रुपये प्रति किलो
- जयपुर: 80 रुपये प्रति किलो
बता दें कि पहले से महंगाई की मार से परेशान लोगों को आज एक झटका लगा है। पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के बीच अब सीएनजी व पीएनजी की कीमतों में इजाफा हुआ है। मालूम हो दिल्ली सहित अन्य शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा हुआ है।