जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में रहने वाले लोगों को महंगाई का बोझ बढऩे वाला है। दरअसल यहां पर बिजली महंगी होने वाली है।
दिल्ली विद्युत नियामक आयोग (डीईआरसी) ने पावर परचेज एग्रीमेंट पर दर बढ़ाने के लिए हामी भर दी है। ऐसे में दिल्ली में बिजली 10 फीसदी महंगी हो सकती है।
बॉम्बे सबअर्बन इलेक्ट्रिक सप्लाई (बीएसईएस) ने पावर परचेज को लेकर डीईआरसी में इस प्रस्ताव को रखा था और अर्जी दी थी।
इसके बाद इस पर मंजूरी मिल गई है लेकिन अभी इस पर दिल्ली सरकार को अंतिम निर्णय लेना होगा। अब देखना होगा कि सरकार को फैसला लेना है कि ये बढ़ी हुई दर बिजली के बिलों में शामिल होगी या नही।