जुबिली न्यूज डेस्क
एक बार फिर आम आदमी को महंगाई का तगड़ा झटका लगा है। आज घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में 50 रुपये की बढ़ोत्तरी की गई है।
इस बढ़ोतरी के बाद अब राजधानी दिल्ली में 14.2 किलोग्राम घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 999.50 रुपये हो गयी है। इसके पहले मार्च महीने में एलपीजी सिलेंडर के दाम में 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी।
यह भी पढ़ें : VIDEO: लड़की ने की हिंदू युवक से शादी तो परिजनों ने बीच सड़क पर लड़के को बेरहमी से मारा डाला
यह भी पढ़ें : मंडप में जयमाल के वक्त दुल्हन ने किया शादी से इनकार क्योंकि…
यह भी पढ़ें : पंजाब पुलिस ने BJP नेता बग्गा को क्यों गिरफ्तार किया?
वहीं इस महीने व्यवसायिक गैस सिलेंडर की कीमत में 102 रुपये की वृद्धि की गई थी।
फिलहाल आज एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में बढोत्तरी के बाद लखनऊ में 14.2 किलोग्राम का सिलेंडर 1037.5 रुपये का हो गया है तो वहीं पटना में 1089.5 रुपये का। पंजाब में तो गैस की कीमत 1035 रुपये हो गई है।
मार्च महीने में पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के बाद से पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के दामों में लगातार बढ़ोतरी की जा रही है।
22 मार्च को एलपीजी घरेलू सिलेंडर में 50 रुपए की बढोत्तरी हुई थी तो वहीं पेट्रोल-डीजल के दाम में लगातार बढ़ोत्तरी जारी है।
राज्यों में विधानसभा चुनाव की वजह से 6 अक्टूबर 2021 के बाद से घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ था।
वैसे घरेलू रसोई गैस की कीमतें लोकल टैक्स के कारण हर राज्य में अलग-अलग होती है। फ्यूल रिटेल विक्रेता हर महीने की शुरुआत में रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में संशोधन करते हैं। वहीं, हर दिन पेट्रोल डीजल के रेट बदलते हैं।
यह भी पढ़ें : शिवपाल को लेकर अखिलेश का बदला सुर, दी ये सलाह
यह भी पढ़ें : शाबाश अंकिता : तुमने कर दिखाया, सब्जी के ठेले से सिविल जज तक का सफर
यह भी पढ़ें : WHO ने बताया भारत में कोरोना से कितनी हुई मौतें