जुबिली स्पेशल डेस्क
इन दिनों आम जनतों एलपीजी सिलेंडर के लगातार बढ़ रहे दामों को लेकर परेशान हैं। इस मुद्दे पर सरकार चौतरफा घिरी हुई है। विपक्ष जमकर सरकार के इस फैसले का विरोध कर रह है।
देश में महंगाई की मार से आम आदमी बेहाल है। आम-आदमी सबसे ज्यादा परेशान पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से है। पेट्रोल की आसमान छूती कीमतों ने नया रिकॉर्ड बना चुकी जबकि गैस के दामों में बढ़ोत्तरी लगातार देखने को मिल रही है।
इसके अलावा पिछले छह महीनों में खाद्य तेलों की कीमत भी दोगुनी हो गई है। इसके अलावा दूध, एलपीजी सिलेंडर, दालों की बढ़ी क़ीमतों ने भी आम आदमी की कमर तोड़कर रख दी है।
अब खबर है नये साल में एक बार फिर आम आदमी को बड़ा झटका लगने वाला है। दरअसल 1 जनवरी 2022 से आम आदमी को एक बार फिर झटका लगने वाला है।
जानकारी के मुताबिक जनवरी से कई चीजों के दामों में उछाल देखने को मिल सकता है। इसमें आनलाइन खाना मंगाना काफी महंगा होने वाला है जबकि 1 जनवरी से रेडीमेड गारमेंट्स पर जीएसटी दर 5 प्रतिशत से बढक़र 12 प्रतिशत हो जाएगी।
कपड़े व जूते चप्पल के दामों में उछाल देखने को मिल सकते हैं ऐसे में नए साल से रेडीमेट गारमेंट्स खरीदने के लिए ग्राहकों को अधिक पैसे चुकाने पड़ जाएंगे।
जानें किस तरह के कपड़ों पर कितना लगेगा GST?
टेक्सटाइल प्रोडक्ट्स नए रेट्स (%) पुराने रेट्स (%)
मैन मेड फाइबर 12 18
सिंथेटिक यार्न 12 12
सभी तरह के फैब्रिक्स 12 5
कॉटन 5 5
कॉटन यार्न 5 5
1000 रुपए से कम के गारमेंट्स 12 5
महंगाई का चढ़ता ग्राफ
- अप्रैल- 10.74%
- मई- 13.11%
- जून- 12.07%
- जुलाई- 11.16%
- अगस्त- 11.66%
- सितंबर- 10.66%
- अक्टूबर- 12.54%
- नवंबर -14.23%
बता दे कि महंगाई लगातार आठवें महीने बढ़ी है और यह 10 प्रतिशत से ऊपर जा पहुंची है। जरूरी बात ये है कि ‘पिछले साल के नवंबर में महंगाई दर सिर्फ 4.91 फीसदी पर अटकी थी लेकिन अब इसमे काफी अंतर देखने को मिल और आलम तो ये है कि अब ये 14.23 फीसदी पर पहुंच गई है ।