जुबिली न्यूज डेस्क
महंगाई से जूझ रही आम जनता को सरकार ने एक और झटका दे दिया है। पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाने के बाद अब LPG गैस सिलेंडर के दामों में भी 50 रुपये का इजाफा कर दिया गया है। केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने खुद इस बढ़ोतरी की घोषणा की है। नई कीमतें 8 अप्रैल 2025 रात 12 बजे से लागू हो जाएंगी।
उज्ज्वला योजना और सामान्य ग्राहकों के लिए नई कीमतें
सरकार ने साफ कर दिया है कि यह बढ़ोतरी सभी उपभोक्ताओं पर लागू होगी।
-
उज्ज्वला योजना (PMUY) लाभार्थियों के लिए:
500 रुपये से बढ़कर अब 550 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है। -
अन्य उपभोक्ताओं के लिए:
803 रुपये से बढ़ाकर अब 853 रुपये प्रति सिलेंडर कर दी गई है।
उज्ज्वला योजना के तहत ग्रामीण इलाकों की गरीब महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन दिया जाता है, ताकि स्वच्छ ईंधन का इस्तेमाल हो सके। लेकिन अब उन्हें भी इस बढ़ोतरी का सामना करना पड़ेगा।
पेट्रोल-डीजल पर भी महंगाई का असर
गौरतलब है कि आज ही केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दामों में भी 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की घोषणा की है। नई दरें आज रात से लागू होंगी। इससे पहले भी तेल कंपनियों को हुए घाटे की भरपाई के लिए दामों में संशोधन किया गया था।
ये भी पढ़ें-बहुजन समाज पार्टी ने 2 पूर्व जिलाध्यक्षों को पार्टी से किया बाहर
हरदीप सिंह पुरी का बयान
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि यह फैसला स्थायी नहीं है। LPG की कीमतों की समीक्षा हर 2 से 3 हफ्ते में की जाएगी।
उन्होंने यह भी जोड़ा कि पेट्रोल और डीजल पर बढ़ाई गई एक्साइज ड्यूटी का बोझ आम उपभोक्ताओं पर नहीं पड़ेगा। सरकार का उद्देश्य तेल कंपनियों को हुए 43,000 करोड़ रुपये के घाटे की भरपाई करना है, ताकि सप्लाई चैन को बनाए रखा जा सके।
ये भी पढ़ें-बिहार में राहुल गाँधी क्या कर रहे हैं ?
जनता पर कितना असर?
एलपीजी गैस की कीमत में बढ़ोतरी का सीधा असर आम आदमी के बजट पर पड़ने वाला है। रसोई खर्च बढ़ेगा, और महंगाई की मार झेल रही जनता के लिए यह एक और चिंता का कारण बन सकता है।