जुबिली न्यूज डेस्क
रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध की वजह से कच्चे तेल के दाम में उबाल का असर अब देश में घरेलू स्तर पर दिखने लगा है।
मंगलवार को ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने घरेलू गैस सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए। इससे पहले कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दाम में भी 80 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया था।
जबकि इससे कुछ दिन पहले ही देश की प्रमुख दूध कंपनियों ने दूध के रेट 2-5 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ा दिए थे। इस तरह आम लोगों पर एक साथ महंगाई की मार पड़ी है।
50 रुपये बढ़े रेट
मंगलवार को 14.2 किलोग्राम वाला घरेलू एलपीजी सिलेंडर 50 रुपये महंगा हो गया है। वैसे पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की वजह से सिलेंडर व पेट्रोल-डीजल के दाम नहीं बढ़े थे।
आखिरी बार घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 6 अक्टूबर 2021 को बदले थे। दिल्ली में घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत बढ़कर 949.5 रुपये हो गई है। इससे पहले यह 899.50 रुपये थी।
यह भी पढ़ें : विधान परिषद चुनाव में अपने पुराने M-Y फॉर्मूले पर लौटी सपा
यह भी पढ़ें : असम के सीएम ने राज्यसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस को क्या चुनौती दी?
यह भी पढ़ें : डॉ. फाउची ने कहा-यूरोपीय देशों जैसी फिर तबाही मचा सकता है कोरोना, चौथी डोज…
इन शहरों में बढ़े रेट
बंगाल की राजधानी कोलकाता में 14.2 किलोग्राम की एलपीजी सिलेंडर की कीमत बढ़कर 976 रुपये हो गई है। इससे पहले कोलकाता में इसकी कीमत 926 रुपये थी। वहीं उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एलपीजी सिलेंडर की कीमत बढ़कर 987.5 रुपये हो गई है। बिहार की राजधानी पटना में 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1047.5 रुपये हो गई है।
मुंबई, चेन्नई में भी बढ़े रेट
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर का रेट बढ़कर 949.5 रुपये हो गया है। यहां इसकी कीमत 899.5 रुपये पर थी। दूसरी ओर, चेन्नई में 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर का रेट बढ़कर 965.5 रुपये हो गया है। शहर में इससे पहले घरेलू एलपीजी सिलेंडर का रेट 915.5 रुपये पर था।
80 पैसे महंगे हुए पेट्रोल और डीजल
देशभर में पेट्रोल और डीजल के दाम में भी 80 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ। इससे दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 95.41 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 96.21 रुपये प्रति लीटर हो गई। दूसरी ओर, एक लीटर डीजल का रेट 86.67 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 87.47 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गया।
इससे पहले ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने बल्क कस्टमर्स के लिए डीजल के दाम में 25 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि कर दी थी।