Monday - 28 October 2024 - 9:30 PM

INDWvSAW : सीरीज में ये होंगे ऑफिसियल्स

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। भारत और दक्षिण अफ्रीका की महिला टीमोंके बीच पांच वन व तीन टी-20 की सीरीज सात मार्च से लखनऊ के अटल इकाना स्टेडियम में शुरू हो रही है।

इस सीरीज के लिए लखनऊ का अटल इकाना स्टेडियम पूरी तरह से तैयार है। दोनों टीमें समय से पहले लखनऊ पहुंच गई है और इस समय पृथकवास में चल रही है।

उधर मैच के ऑफिसियल्स की घोषणा मंगलवार को कर दी गई है। वेन्यू ऑपरेशन मैनेजर मनोज पुंडीर ने बताया कि
लखनऊ में सात मार्च से भारत व दक्षिण अफ्रीका की महिला टीमों के बीच होने वाली पांच एक दिवसीय व तीन टी-20 मैचों की सीरीज के लिए बीसीसीआई ने ऑफिसियल्स की नियुक्ति कर दी है।

ये भी पढ़ें :  द. अफ्रीका के खिलाफ ये खिलाड़ी हो सकते हैं ट्रम्प कार्ड

ये भी पढ़ें : UP के तीन खिलाड़ी भारतीय महिला क्रिकेट टीम में खेलेंगे

मैच रेफरी की भूमिका में जीएस लक्ष्मी और नीलिमा जोगलेकर होंगी।जबकि कर्नाटक के नंदन, तमिलनाडु के के. श्रीनिवासन, विदर्भ के उल्हास गंधे और कर्नाटक के बीके रवि अंपायर होंगे।

ऑफिसियल स्कोरर का दायित्व बीसीसीआई पैनल के चार वरिष्ठ स्कोरेरों को सौंपा गया है। इनमें लखनऊ के एसपी सिंह, कानपुर के एपी सिंह व प्रशांत चतुर्वेदी और प्रयागराज के अखिलेश त्रिपाठी शामिल हैं।

ये भी पढ़ें : लखनऊ में महिलाओं के जरिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की होगी वापसी

ये भी पढ़ें:  IPL 2021 : 292 खिलाड़ियों की होगी नीलामी, देखें पूरी लिस्ट

सभी स्कोरर कई टेस्ट, वनडे, टी-20, आईपीएल व प्रथम श्रेणी मैचों में यह दायित्व निभा चुके हैं। पुंडीर के अनुसार सभी ऑफिसियल्स बीसीसीआई की गाइडलाइन के अनुसार अभी पृथकवास में हैं।

https://twitter.com/BCCIWomen/status/1365578757596016640?s=20

 भारतीय महिला टी-20 टीम: 

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष, हरलीन देओल, सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), नुजहत परवीन (विकेटकीपर) आयुषी सोनी, अरुंधति रेड्डी, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव, मानसी जोशी, मोनिका पटेल, सी. प्रथ्युषा, सिमरन दिल बहादुर

भारतीय महिला एकदिवसीय टीम 

मिताली राज (कप्तान), स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, पुनम राउत, प्रिया पुनिया, यास्तिका भाटिया, हरमनप्रीत कौर (उप-कप्तान), डी. हेमलता, दीप्ति शर्मा, सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), स्वेता वर्मा (विकेटकीपर), राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, झूलन गोस्वामी, मानसी जोशी, पूनम यादव, सी. प्रत्यूषा, मोनिका पटेल

दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम

सुने लुस (कप्तान), अयाबोंगा खाका, शबनिम इस्माइल, लॉरा वोलवार्ट, तृषा चेट्टी, सिनालो जाफ्ता, तस्मीन ब्रिट्ज, मारिजेन कैप, नोनडुमिसो शंगासे, लिजेल ली, एनेक बॉश, फाये टुनिक्लिफ, नोनकुलुलेको मलाबा, मिनगोन डु प्रीज, नेडिन डि क्लर्क, लॉरा गुडॉल और टुमी शेखुखुने।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com