Monday - 28 October 2024 - 6:52 AM

India vs South Africa : रोहित ने ठोंका शतक, भारत 180 रन के पार

स्पेशल डेस्क

विशाखापत्तनम। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विशाखापत्तनम के एसीए-वीडीसीए स्टेडियम में पहले टेस्ट के पहले दिन  समाचार लिखे जाने तक किसी नुकसान के 180 रन बना लिए है। उस समय रोहित शर्मा (100 रन) और मयंक अग्रवाल (73 रन) रन बनाकर नाबाद है। मैच से पूर्व भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच शुरू हो रहे पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। विराट कोहली ने टीम में बड़ा बदलाव करते हुए पंत को अंतिम 11 में शामिल नहीं किया था।

उनकी जगह अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा को मौका दिया है। पंत को महेद्र सिंह धोनी का उत्तराधिकारी समझा जा रहा है लेकिन पंत का बल्ला उस रंग में नजर नहीं आ रहा है जो आईपीएल जैसे टूर्नामेंट में नजर आता था।

https://twitter.com/BCCI/status/1179003024099827713

टीम मैनेजमेंट क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज टीम में शामिल करने के पक्ष में था लेकिन उनकी फॉर्म इतनी खराब हो चुकी है अब शायद कोच और कप्तान का भरोसा पहले जैसा नहीं रहा। ऐसे में दक्षिण अफ्रीका जैसी मजबूत टीम के सामने अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज साहा को मौका दिया जा रहा है।

बुधवार से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया ने अंतिम 11 में कुछ बदलाव किया है। विराट कोहली के अनुसार बंगाल के क्रिकेटर साहा ‘दुनिया के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर’ है। साहा चोट के चलते टीम इंडिया से बाहर हो चुके थे लेकिन हाल में वेस्टइंडीज दौरे पर उनकी वापसी हुई थी। हालांकि वेस्टइंडीज दौरे पर उनको खेलने का मौका नहीं मिल सका क्योंकि पंत टीम में थे।

https://twitter.com/BCCI/status/1178604870913462272

कोहली ने पहले टेस्ट से पूर्व कहा, ‘हां, साहा फिट है और खेलने को तैयार है। वह हमारे लिए श्रृंखला की शुरुआत करेंगे। उसकी विकेटकीपिंग से सभी वाकिफ हैं। उसे जब भी मौका मिला तो उसने बल्ले से भी अच्छा प्रदर्शन किया। यह दुर्भाग्यपूर्ण था कि चोट के कारण वह बाहर रहा। इन हालात में वह हमारे लिए श्रृंखला की शुरुआत कर सकता है।’

पंत को लगातार मौके दिये जा रहे थे लेकिन वह बार-बार वहीं गलती करते रहे और खराब शॉट खेलकर अपनी जगह शायद गवां दी है। इस वजह से टीम प्रबंधन साहा को ही पहले टेस्ट में मौका देने का फैसला किया है।

टीम इंडिया: प्लेइंग इलेवन

विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, आर. अश्विन, रवींद्र जडेजा, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), ईशांत शर्मा, मो. शमी.

दक्षिण अफ्रीका: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), टेम्बा बावूमा, थ्युनिस डि ब्रुयिन, क्विंटन डि कॉक, डीन एल्गर, जुबैर हमजा, केशव महाराज, एडन मार्करम, सेनुरन मुथुसामी, लुंगी नगिदी, एरिक नॉर्टजे, वर्नोन फिलेंडर, डेन पीट, कैगिसो रबाडा और रूडी सेकेंड.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com