जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार एनसीआर में नोएडा और ग्रेटर नोएडा में आठ नये औद्योगिक सेक्टर बसाने जा रही है. इसके लिए 900 हेक्टेयर ज़मीन खरीदने के लिए सरकार ने हरी झंडी दे दी है. जानकारी के अनुसार देश-विदेश की कई नामी कम्पनियाँ नोएडा और ग्रेटर नोएडा में ज़मीन हासिल करना चाहती हैं. योगी सरकार उत्तर प्रदेश की तरफ निवेशकों को आकर्षित करना चाहती है और निवेशकों की पहली पसंद के रूप में नोएडा और ग्रेटर नोएडा उभर रहे हैं.
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने 2021-22 में 1000 वर्ग मीटर से 20 एकड़ तक के 46 भूखंड आवंटित किये हैं. इससे प्राधिकरण को 268 करोड़ रुपये की आमदनी होगी जबकि 2000 करोड़ रुपये का निवेश आएगा. इस परियोजना से आठ हज़ार से ज्यादा लोगों को रोज़गार भी हासिल होगा.
प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नरेन्द्र भूषण ने इस परियोजना को लेकर सम्बंधित विभागों के साथ समीक्षा बैठक भी की है. उन्होंने कहा है कि किसानों से ज़मीनें हासिल करने के लिए गाँवों में शिविर लगाए जाएं और किसानों को समुचित मुआवजा देकर ज़मीनों को हासिल कर लिया जाए.
यह भी पढ़ें : चीन ने तालिबान की तरफ बढ़ाए दोस्ती के हाथ
यह भी पढ़ें : लॉकडाउन खत्म मगर नक्खास में पुलिस ने नहीं लगने दिया साप्ताहिक बाज़ार
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : कल्याण सिंह ने बताया था कहाँ झुकता है उनका सर
यह भी पढ़ें : डॉक्टरों की कोशिशें और वेंटीलेटर दोनों फेल, नहीं रहे कल्याण सिंह
जानकारी के अनुसार आठ नये औद्योगिक सेक्टर बसाने के लिए मुरादपुर, अटाई. इमिलियाका, पौव्वारी, सिरसा, खानपुर, लडपुरा, दादूपुर, लुक्सर, भोला रावल, सुनपुरा, जौन समाना, वैदपुरा, खोदना खुर्द, भनौता, खोदना कला, कैलाशपुर, किराचपुर, आमका, खेड़ी और धूममानिकपुर गाँव में ज़मीनें खरीदी जा रही हैं.