स्पेशल डेस्क
लखनऊ। भारत ने इंदौर टेस्ट में बांग्लादेश को पारी और 130 रनों के बड़े अंतर से हराकर सीरीज में 1-0 की अहम बढ़त बना डाली है। विराट की सेना ने बेहद शानदार क्रिकेट का प्रदर्शन करते हुए इस टेस्ट को तीन दिन में जीत लिया था। इंदौर टेस्ट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों से वायरल हो रहा है।
https://twitter.com/TrendVirat/status/1195735343359647744
दरअसल इस वीडियो में विराट कोहली का एक फैन सुरक्षा कर्मियों से बचता हुआ उनसे मिलने मैदान में पहुंच गया। पूरा मामला ड्रिंक्स ब्रेक का बताया जा रहा है। विराट का यह फैन उनका पैर छूना चाहता था।
इस दौरान वहां पर मौजूद सुरक्षा कर्मी उस व्यक्ति को पकडऩे के लिए पहुंचे लेकिन विराट ने उसे अपनी ढाल बनाते हुए फैन को बचाया और सुरक्षाकर्मियों से कहा कि उसे कोई नुकसान न पहुंचाये और उसे वहां से ले जाये।