जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। इस साल अक्टूबर में होने वाले विश्व कप को लेकर बड़ा अपडेट आ रहा है। दरअसल अभी तक पाकिस्तान को लेकर स्थिति साफ नजर नहीं आ रही थी कि वो विश्व कप में भारत खेलने आयेगा या नहीं लेकिन अब इसको लेकर बड़ा अपडेट आया है। अब जानकारी मिल रही है कि वन डे वर्ल्ड कप 2023 के लिए पाकिस्तान ने भारत आने को अब तैयार है।
हालांकि ये मुकाबला कहा खेला जायेगा इसको लेकर अभी तक तस्वीर साफ नजर नहीं आ रही है लेकिन मीडिया रिपोर्ट की माने तो 15 अक्टूबर को दोनों टीमें अहमदाबाद में विश्व कप के बड़े मुकाबले में आमने सामने हो सकती है।
बीसीसीआई से मिली जानकारी ने अनुसार अगले कुछ दिन में विश्व कप पूरा शेड्यूल रिलीज किया जा सकता है। भारत में इस साल होने वाला वनडे वर्ल्ड कप 2023 अक्टूबर-नवंबर में खेला जाएगा। इसकी तारीखों और वेन्यू पर भी आगामी हफ्ते में जारी किया जा सकता है।
पीटीआई के हवाले से खबर है एशिया कप को लेकर भी स्थिति साफ हो गई है। भारत का मैच श्रीलंका में कराया जा सकता है। एशिया कप को लेकर विवाद सुलझता गया और इसके बाद पाकिस्तान ने भारत में खेलने को लेकर भी हामी भर दी है।
टीम इंडिया के बिना होने वाले चार शुरुआती मैच पाकिस्तान में ही आयोजित होंगे। जिसमें पाकिस्तान, नेपाल, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान सभी के मैच शामिल होंगे। जबकि उसके अलावा भारत के मुकाबले और सुपर 4 के मैच श्रीलंका के गॉल और पल्लेकेले में आयोजित हो सकते हैं।
इस फैसले पर मंगलवार को एसीसी मुहर लगा सकती है। वहीं विश्व कप को लेकर कहा जा रहा है कि भारत और पाकिस्तान का मुकबाला मोदी स्टेडियम में होगा जबकि भारत का एक मैच लखनऊ में खेला जा सकता है।देश के जाने-माने राष्ट्रीय हिन्दी दैनिक अखबार की रिपोर्ट के अनुसार भारत और इंग्लैंड के बीच का मुकाबला लखनऊ में खेला जायेगा। इसके आलावा लखनऊ के इकाना में भारत के एक मैच के आलावा चार और मुकाबले अन्य टीम के भी खेले जायेगे।
हालांकि अभी कहना जल्दीबाजी होगा क्योंकि इकाना की पिच को लेकर काम चल रहा है और आईसीसी इसको लेकर क्या फैसला लेता है ये भी देखना होगा। बता दें कि लखनऊ के इकाना में आईपीएल के सात मुकाबले खेले गए थे लेकिन पिच पर कई तरह का सवाल उठा था क्योंकि पिच पर रन नहीं बन रहे थे और टॉप बल्लेबाज यहां पर रनों के लिए तरह से रहे थे।