Monday - 28 October 2024 - 1:01 AM

भारत-पाक के रिश्तों में है तनातनी लेकिन मैच को लेकर क्रेज

सैय्यद मोहम्मद अब्ब्बास

सरहद पर भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार बढ़ रहा है। आलम तो यह है कि दोनों देशों के बीच जुबानी जंग चरम पर है। हाल के दिनों में सीमा पार से आतंकवाद बढ़ गया है। आलम तो यह है कि दोनों देशों के बीच कोई संवाद नहीं हो रहा है। पीएम मोदी ने इमरान से दूरी बना रखी है। शंघाई सहयोग संगठन में पाक के साथ कोई खास बातचीत नहीं हुई है। इस अवसर पर मोदी ने पाक पर जमकर निशाना साधा था। अब रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले को लेकर भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में गहमागहमी देखी जा सकती है। भारत पाक के बीच तनाव साफ देखा जा सकता है।

ताजा घटना तब देखने को मिली जब हिन्दुस्तान प्रशासित कश्मीर के पुलवामा में 14 फऱवरी को सीआरपीएफ़ जवानों पर हुए आत्मघाती हमले में 44 जवान शहीद हो गए।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान को अलग-थलग किया जा रहा है। इसके बाद खेलों की दुनिया में ये आवाज उठने लगी है कि क्यों न पाकिस्तान से किसी भी खेल संबंध भी तोड़ लिया जाये। इसका असर भी दिखने लगा पाकिस्तानी शूटर्स को भी दिल्ली का वीजा न देने पर अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी ने भारत में आगामी खेलों के आयोजन पर रोक लगा दी थी।

इसके साथ निशानेबाजी वर्ग में ओलम्पिक कोटे से भी हाथ धोना पड़ा था। इस सब के बीच अब क्रिकेट विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के मुकाबले को लेकर भी गहरा संकट देखने को मिल रहा था। देश के कई जाने-माने लोग भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला न होने की बात कह रहे थे लेकिन अब सुपर संडे को अरसे बाद एक बार फिर विश्व कप में भारत और पाक की टीम आमने सामने होगी। इस मैच को लेकर क्रेज चरम पर है।

1999 विश्व कप में कुछ इसी तरह के हालात थे

भारत और पाकिस्तान का क्रिकेट मुकाबला किसी जंग से कम नहीं है। मैदान में दोनों टीमे किसी भी हाल में हारना नहीं चाहती है। 1999 भारत और पाकिस्तान के बीच कारगिल में जंग चल रही थी। उधर क्रिकेट विश्व कप की खुमारी पूरे विश्व में चरम पर थी। भारत और पाक के बीच होने वाले मुकाबले पूरी दुनिया की नजर थी।

टीम इंडिया के कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन को इल्म था कि उनके यह मुकाबला विश्व कप फाइनल से बड़ा है। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट पर 227 रन बनाए थे। इसके बाद लगा कि मुकाबला भारत के हाथ से निकल जायेंगा लेकिन टीम इंडिया ने अपने गेंदबाजों की बदौलत इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया।

वेकेटेश प्रसाद की आग ऊगलती हुई गेंदो के आगे पाकिस्तानियों का दम निकल गया और टीम इंडिया ने रोमांचक मुकाबले अपने नाम कर लिया। जवगल श्रीनाथ, वेंकटेश प्रसाद और अनिल कुंबले की तिकड़ी ने पाक को 46 ओवर में 180 रनों पर पवेलियन भेज दिया। हालांकि पाकिस्तान को हराने के बाद भारत विश्व कप में और आगे नहीं बढ़ पाई हो लेकिन भारतीय खेल प्रेमियों में इस बात की खुशी थी कि उनकी टीम ने पाकिस्तान को धूल चटायी है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com