Friday - 25 October 2024 - 9:03 PM

104 वीं जयन्ती पर याद की गईं इन्दिरा गांधी

जुबिली न्यूज़ ब्यूरो

लखनऊ. पूर्व प्रधानमन्त्री इन्दिरा गांधी की 104 वीं जयन्ती पर कृतज्ञ राष्ट्र ने उन्हें याद किया. प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर कांग्रेसजनों ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके प्रति अपने सम्मान को ज़ाहिर किया.

आज़ाद हिन्दुस्तान को तरक्की के रास्ते पर ले जाने का श्रेय इन्दिरा गांधी को ही जाता है. बांग्लादेश बनाकर एक तरफ उन्होंने पाकिस्तान को कमज़ोर किया था तो दूसरी तरफ बैंकों का राष्ट्रीयकरण कर भारत को आर्थिक विकास के रास्ते पर आगे बढ़ाया.

इन्दिरा गांधी ने जिस अंदाज़ में राजनीति की उसका लोहा अटल बिहारी वाजपेयी जैसे नेता भी मानते थे. एक बार तो लोकसभा में अटल जी ने इन्दिरा गांधी को दुर्गा की संज्ञा दी थी. गुटनिरपेक्ष देशों के अध्यक्ष के तौर पर उन्होंने दुनिया में भारत का नाम रौशन किया.

इन्दिरा गांधी की 104 वीं जयन्ती पर लखनऊ में माल एवेन्यू स्थित कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय लल्लू समेत कई वरिष्ठ कांग्रेसजनों ने इन्दिरा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किये. जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने भी इन्दिरा गांधी को याद किया. जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष वसी उल्ला आज़ाद ने कहा कि इन्दिरा गांधी ने देश को विकास के जिस रास्ते पर अग्रसर किया था उसके लिए देश उनका हमेशा ऋणी रहेगा.

यह भी पढ़ें : आनंद मोहन ने बिहार सरकार से कहा, रोज़-रोज़ के टार्चर से बेहतर गोली मरवा दीजिये

यह भी पढ़ें : कृषि कानूनों की वापसी को लेकर अचानक से फैसला नहीं हुआ है

यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : बगैर गलती माफी कौन मांगता है प्रधानमन्त्री जी

यह भी पढ़ें : हमारे वोट से समाज की समृद्धि और लोकतंत्र को मजबूती मिलती है

यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : आज़ादी पद्मश्री नहीं है जो भीख में मिल जाए

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com