न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली। देश की अग्रणी विमानन कंपनी इंडिगो को 2019 की चौथी तिमाही में अच्छा लाभ अर्जित हुआ है। इस दौरान इंडिगो की पैरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन ने इस तिमाही के दौरान 589.60 करोड़ रुपये का लाभ अर्जित किया, जबकि गत वर्ष की समान अवधि में आंकड़ा महज 117.60 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग्स के माध्यम से सोमवार को यह जानकारी दी है।
इंटरग्लोब द्वारा शेयर बाजार को दी गई जानकारी के मुताबिक इस तिमाही के दौरान इंडिगो ने अपने किरायों में लगभग 12 फीसदी की बढ़ोतरी की। प्रति किलोमीटर प्रति सीट रेवेन्यू की बात करें तो यह 5.9 फीसदी की ग्रोथ के साथ 3.63 रुपये के स्तर पर पहुंच गया।
इंटरग्लोब ने कहा कि कंपनी को वित्त वर्ष 2020 के दौरान उपलब्ध सीट पर प्रति किलोमीटर रेवेन्यू में 30 फीसदी बढ़ोतरी का अनुमान है। शेयर बाजार को दी गई जानकारी के मुताबिक वित्त वर्ष 2018-19 की चौथी तिमाही के दौरान एयरलाइन की इनकम में भी अच्छी बढ़ोतरी दर्ज की गई, जो 35.5 फीसदी की ग्रोथ के साथ 8,259.8 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गई जबकि बीते साल समान तिमाही के दौरान यह आंकड़ा 6,097.7 करोड़ रुपये रही थी।
उल्लेखनीय है कि जेट एयरवेज के संकट के चलते कंपनी को खासा फायदा हुआ है। वर्ष 2019 की शुरुआत से ही जेट एयरवेज संकट में घिरने लगी थी और इसका असर उसके ऑपरेशन भी दिख रहा था।