स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। वन डे क्रिकेट के सबसे खतरनाक बल्लेबाज रोहित शर्मा को लेकर बड़ी खबर आ रही है। पिछले काफी समय से टेस्ट क्रिकेट से उपेक्षा शिकार हुए रोहित शर्मा को आखिरकार दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बतौर ओपनर बल्लेबाज टीम में शामिल किया गया है जबकि खराब फॉर्म में चल रहे केएल राहुल का टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया है।
Indian Cricket Team for Paytm Freedom Series for Gandhi-Mandela Trophy announced #INDvSA
— BCCI (@BCCI) September 12, 2019
वहीं उभरते हुए बल्लेबाज शुभमन गिल को पहली बार टेस्ट टीम में जगह दी गई है। विकेटकीपर के तौर पर ऋ षभ पंत और ऋ द्धिमान साहा दोनों को टीम में बरकरार रखा गया है जबकि आर. अश्विन, रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव , जसप्रीत बुमराह, ईशांत शर्मा के अलावा मोहम्मद शमी को मौका दिया गया है। टेस्ट सीरीज का पहला मैच दो अक्टूबर से विशाखापत्तनम में, दूसरा 10 अक्टूबर से पुणे में और तीसरा 19 अक्टूबर से रांची में खेला जाएगा।
बीसीसीआई से मिली जानकारी के अनुसार दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रोहित शर्मा बतौर ओपनर शामिल किये जा सकते हैं जबकि दूसरे सलामी बल्लेबाज के रूप में मयंक अग्रवाल का नाम शामिल है। मध्यक्रम में हनुमा विहारी, रहाणे और विराट को मौका दिया गया है।
15 सदस्यीय भारतीय स्क्वॉड
विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), आर. अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह , ईशांत शर्मा, शुभमन गिल