जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में हाल ही में हुए चुनावों को भारत ने गैरकानूनी ठहराते हुए कहा है कि पीओके में पाकिस्तान का अनाधिकृत कब्ज़ा है. अवैध कब्ज़े वाली ज़मीन पर चुनाव कैसे वैध हो सकता है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा है कि भारतीय क्षेत्र में अवैध रूप से काबिज़ पाकिस्तान ने चुनाव कराकर भारतीय क्षेत्र में किये गए बदलाव छुपाने की कोशिश की है.
बागची ने बताया कि भारत ने इस चुनाव पर पाकिस्तान के अधिकारियों से कड़ा विरोध दर्ज कराया है. स्थानीय लोगों ने भी पाकिस्तान की इस कार्रवाई का विरोध किया है. उन्होंने कहा है कि इस तरह की कवायद से पाकिस्तान मानवाधिकार उल्लंघन और स्थानीय लोगों का शोषण करने में लगा है. विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान को स्पष्ट सन्देश दिया है कि वह भारतीय क्षेत्र में किये गए अवैध कब्ज़े को खाली करे.
यह भी पढ़ें : मिशन शक्ति की शक्ति और बढ़ाने की तैयारी में सीएम योगी
यह भी पढ़ें : राकेश टिकैत ने स्वीकारी बीजेपी की चुनौती, आ रहा हूँ लखनऊ
यह भी पढ़ें : स्वावलंबी बनाने के लिए इन महिलाओं को योगी सरकार देगी 89 करोड़ रुपये
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : लाशों के बीच वो लड़की और …
भारत ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख भारत के अभिन्न अंग हैं और रहेंगे. भारत ने कहा है कि पाकिस्तान भारत की ज़मीन पर अवैध रूप से काबिज़ है और यथास्थिति को बदलने की कोशिश में लगा है. भारतीय क्षेत्र में कोई भी भौतिक परिवर्तन गैरकानूनी है और इस तरह की कार्रवाई को रोकना होगा.