प्रमुख संवाददाता
नई दिल्ली। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1409 नए केस सामने आये हैं। इसके बाद भी अच्छी बात यह है कि देश में रिकवरी रेट पहले की अपेक्षा बेहतर हुआ है और अब रिकवरी रेट 20 फीसदी हो गया है। कोरोना से अब तक देश में 21 हज़ार 393 लोग संक्रमित हो चुके हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि कोरोना से संक्रमित होने वाले भारतीयों में से 4257 लोग स्वस्थ्य होकर अपने घरों को लौट चुके हैं और इस महामारी के संक्रमण का शिकार 681 लोगों को बचाया नहीं जा सका। उन्होंने बताया कि मौजूदा समय में देश में 16 हज़ार 454 कोरोना के एक्टिव केस हैं।
पर्यावरण मंत्रालय के सचिव सी।के।मिश्र ने बताया कि हमारे सामने कोरोना की बड़ी चुनौती है। हम आंकड़ेबाजी में फंसने के बजाय लगातार टेस्टिंग की संख्या बढ़ाने पर जोर दे रहे हैं। क्योंकि टेस्टिंग ही कोरोना से लड़ने का सबसे बड़ा हथियार है। इस वक्त हमारा मूल मन्त्र यही है कि लोगों को कैसे बचाएं। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमितों की संख्या बहुत बढ़ चुकी है लेकिन इसके बावजूद हालात नियंत्रण से बाहर नहीं हैं।