जुबिली न्यूज डेस्क
इंडिया गॉट लेटेंट” के एपिसोड्स स्क्रिप्टेड होते हैं या नहीं, इस पर आशीष चंचलानी और अपूर्वा मखीजा ने हाल ही में अपनी राय साझा की है। उनका कहना है कि शो पूरी तरह से अनस्क्रिप्टेड है, और इसमें प्रतियोगियों और होस्ट के बीच की बातचीत और प्रदर्शन स्वाभाविक होते हैं।
आशीष चंचलानी ने स्पष्ट किया कि शो के एपिसोड्स में कोई पूर्व-निर्धारित स्क्रिप्ट नहीं होती, और सभी कलाकार और प्रतियोगी अपने वास्तविक व्यक्तित्व के साथ मंच पर आते हैं। हालांकि, कुछ छोटे गाइडलाइन्स और दिशा-निर्देश होते हैं ताकि शो को संतुलित और मनोरंजक रखा जा सके। अपूर्वा मखीजा ने भी इस बात की पुष्टि की कि शो में किसी प्रकार की स्क्रिप्टिंग नहीं होती, और यह एक वास्तविक, फ्री-फ्लोइंग मनोरंजन कार्यक्रम होता है।इस तरह, शो के एपिसोड्स को लेकर किसी भी प्रकार की स्क्रिप्टेड होने की अफवाहें केवल भ्रमित करने वाली हैं।
अपूर्वा मखीजा और आशीष चंचलानी ने अपने बयान में ये भी बताया कि इंडियाज गॉट लेटेंट में जजों को कोई भी पेमेंट नहीं दी जाती है. हालांकि शो के कंटेंट जजों को अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करने की आजादी रहती है। इस शो में बतौर दर्शक शामिल होने के लिए टिकट्स लेने पड़ते हैं. टिकट बिक्री से जो पैसे आते हैं वही शो के विनर को दे दिए जाते हैं।
ये भी पढ़ें-सरकारों की ओर से मुफ्त में दी जाने वाली सुविधाओं पर सुप्रीम कोर्ट ने की बड़ी टिप्पणी
वहीं जिस स्टूडियो में ये शो हुआ था उसके मालिक बलराज घई के साथ शो से जुड़े तीन टेक्निकल लोगों का बयान भी दर्ज किया है. रणवीर इलाहाबादिया की टीम ने पुलिस को बताया है कि वह आज अपना बयान दर्ज कराने आ सकते हैं। मुंबई पुलिस ने अब तक इस मामले में FIR दर्ज करने का कोई फैसला नहीं लिया है. पुलिस का कहना है कि वह शो से जुड़े हुए लोगों का बयान दर्ज करेगी उसके बाद मामला दर्ज करने पर फैसला लेगी।