Monday - 28 October 2024 - 8:43 PM

चीनी नागरिकों को नहीं मिलेगा भारत का ई-वीजा, ये देश भी लिस्ट से बाहर

जुबिली न्यूज डेस्क

भारत सोमवार से दोबारा 152 देशों के लिए ई-वीजा सुविधा को बहाल कर रहा है लेकिन इस बार चीन, हॉन्ग-कॉन्ग और मकाऊ को इन देशों की फेहरिस्त से भारत ने बाहर रखा है।

इसके अलावा भारत ने कनाडा, यूनाइडेड किंगडम, ईरान, मलेशिया, इंडोनेशिया और सऊदी अरब को भी परस्पर सहयोग न मिलने की वजह से सूची से बाहर रखा है।

वहीं सिंगापुर, ताइवान, वियतनाम और अमेरिका सहित 152 देशों के नागरिक भारत में ई-वीजा सुविधा का लाभ उठा सकेंगे।

इकोनॉमिक टाइम्स की खबर के अनुसार, इससे पहले ई-वीजा सुविधा चीन सहित 171 देशों के लिए उपलब्ध थी। ऐसा माना जा रहा है कि चीन को भारत की ई-वीजा सुविधा से दूर रखने का फैसला पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ जारी तनाव, अरुणाचल प्रदेश और उत्तराखंड में लगातार चीनी सैनिकों की घुसपैठ की कोशिश की वजह से लिया गया है।

यह भी पढ़ें : पीड़िता के कोर्ट में मुकर जाने के बावजूद गायत्री प्रजापति गैंगरेप में दोषी करार 

यह भी पढ़ें : SC में पेश हुए इमरान, कोर्ट ने मांगी 4 हफ्तों में पेशावर स्कूल केस पर रिपोर्ट

भारत ने चीनी टूरिस्टों के लिए प्रायर रेफरल कैटेगरी (पीआरसी) में छूट देते हुए चीन को उन 171 देशों की सूची में शामिल किया था, जो ई-वीजा पा सकते हैं।

चीन के अलावा अफगानिस्तान, पाकिस्तान, इराक, सूडान, पाकिस्तानी मूल के विदेश और दूसरे देशों के राष्ट्रविहिन लोगों को पीआरसी के तहत छूट दी गई थी। हालांकि, मार्च 2020 में कोरोना महामारी की वजह से घोषित हुए यात्रा संबंधी प्रतिबंधों के बाद सभी तरह के ई-वीजा पर रोक लगा दी गई थी।

इसके बाद पिछले साल यानी अगस्त 2020 में सरकार ने अंतरराष्ट्रीय यात्रा नियमों में राहत दी और अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी और फ्रांस के विदेशी नागरिकों को एयर बबल स्कीम के तहत भारत आने की मंजूरी दी।

यह भी पढ़ें :  सीएम योगी के दौरे से पहले मेरठ का सिटी स्टेशन उड़ा देने की धमकी

यह भी पढ़ें :  T20 : NZ ने ENG के जबड़े से छीनी जीत, फाइनल में पहुंचकर इंग्लैंड से लिया बदला

वहीं इसके दो महीने बाद, इलेक्ट्रॉनिक, टूरिस्ट और मेडिकल कैटेगरी को छोड़कर बाकी सभी श्रेणियों के वीजा में छूट दी गई।

गृह मंत्रालय की ओर से जारी दिशानिर्देशों के अनुसार, छह अक्टूबर से पहले जारी हुए मौजूदा ई-वीजा और सामान्य टूरिस्ट वीजा अभी निलंबित ही रहेंगे। वहीं, जारी होने के 120 दिनों के भीतर एकल प्रवेश के लिए उपयोग किए जाने वाले नए वीजा दिए जाएंगे।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com