Tuesday - 29 October 2024 - 11:18 PM

इस देश में बिक रही है भारत की ‘खटिया’, कीमत जानकर रह जायेंगे हैरान

जुबिली न्यूज डेस्क

ई-कॉमर्स कंपनियों के आने से लोगों को हर सामान आसानी से मिल जा रहा है। कंपनियां ऐसे-ऐसे सामान उपलब्ध करा रही है कि ग्राहक भी हैरान हो जाते हैं।

ऐसा ही कुछ न्यूजीलैंड की एक ई-कॉमर्स साइट पर दिखा है जिसे देखकर लोग हैरान रह गए। इतना नहीं इसकी कीमत तो ज्यादा हैरान करने वाली है।

पिछले दिनों भारत के पुराने सिक्के खूब खरीदे और बेचे गए और अब इसी कड़ी में न्यूजीलैंड की एक वेबसाइट भारतीय चारपाई यानी देशी खटिया बेच रही है।

सबसे दिलचस्प बात यह है कि भारत में बनने वाली ये खटिया अपने लागत दाम से काफी महंगी बिक रही है।

दरअसल, न्यूजीलैंड में बड़ी संख्या में भारत के लोग रहते हैं और इतना ही नहीं वहां के लोग भी बड़ी संख्या में भारतीय संस्कृति से जुड़ी चीजों को पसंद करते हैं।

इसी को ध्यान में रखकर विदेशी कंपनियां भारतीय संस्कृति और रहन सहन से जुड़े तमाम चीजों को विंटेज के नाम पर बेच कर अच्छे पैसे बना रही हैं।

न्यूजीलैंड की एक ब्रांड एनाबेल्स पतली रस्सी से बुनी गई लकड़ी की चारपाई को वहां बेच रही है। खास बात ये है कि इस चारपाई को एक अच्छा नाम दिया गया है।

पढ़ें : सुप्रीम कोर्ट में पहली बार एक साथ 9 जजों ने ली शपथ

पढ़ें :  जलियांवाला बाग मेमोरियल के कायाकल्प पर राहुल ने क्या कहा?

पढ़ें :  ट्रंप ने बाइडेन पर साधा निशाना, कहा-सैनिकों की वापसी कमजोर दिमाग…

कंपनी ने इस चारपाई को Vintage Indian Daybed नाम दिया है। यह चारपाई 800 न्यूजीलैंड डॉलर (करीब 41000 भारतीय रुपये) में बेची जा रही है।

पढ़ें :  जानें फाइजर व मॉडर्ना की कोरोना वैक्सीन में कौन है बेहतर?

पढ़ें : अफगानिस्तान से जाते-जाते अमेरिका ने बेकार कर दिए सैकड़ों विमान और हथियार

हैरानी की बात ये है कि इस चारपाई में और कुछ भी खास नहीं दिख रहा है जिससे कि इसे इतने महंगे दाम पर बेचा जा रहा है। इसकी कीमत जहां भारत में बेहद कम है। एक अनुमान के मुताबिक न्यूजीलैंड में इसे 10 गुना ज्यादा कीमत पर बेचा जा रहा है।

इसकी तस्वीरें भी वेबसाइट पर अपलोड की है जो देखने में बिलकुल साधारण दिख रही है। यह वही चारपाई है, जो भारत में खटिया के नाम से बुलाई जाती है।

यह भारत के गांवों में ज्यादा उपयोग में लाई जाती है। ग्रामीण भारत में आज भी इसका इस्तेमाल काफी होता है. यहां तक कि ढाबों में बैठने के लिए इसी चारपाई का ही इस्तेमाल किया जाता है।

पढ़ें : Tokyo Paralympics: देवेंद्र-सुंदर का धमाल, भारत के खाते में दो और मेडल  

पढ़ें :  तेज के पोस्टरों में तेजस्वी को नहीं नहीं मिली जगह, जाने क्या है मामला?

पढ़ें : …तो पंजाब में सोनिया और राहुल की लीडरशिप में होगा चुनाव? 

मालूम हो कि भारत की चीजों को विदेश में बेचने के कई मामले सामने आ चुके हैं। कुछ साल पहले ब्रिटेन की एक भारतीय ड्रेस को बेचने के लिए एक कंपनी को आलोचना का शिकार होना पड़ा था। क्योंकि इसे काफी महंगे दामों पर बेचा जा रहा था जबकि यह बहुत सस्ती ड्रेस थी।
Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com