Friday - 15 November 2024 - 6:54 AM

सुपर संडे में भारत का बड़ा इम्तिहान, कंगारुओं से टक्कर आज

सैय्यद मोहम्मद अब्बास
अपने पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका को हराने वाली टीम इंडिया रविवार को मजबूत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी विश्व कप मुकाबले में जीत के लिए पूरा जोर लगा देगी। इस मैच में सबकी नजरे धोनी पर होगी क्योंकि धोनी के दस्तानों पर बलिदान बैज को लेकर विवाद खूब देखने को मिला है।
बलिदान बैज को लेकर आर्ईसीसी ने बीसीसीआई की मांग को खारिज कर दिया है।  ऐसे में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान धोनी अपने दस्तानों के साथ तो खेलेंगे लेकिन उन्हें इस चिन्ह को ढकने के लिए उस पर बैज लगाना होगा। टीम इंडिया इस प्रकरण से बाहर निकलकर गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक बार फिर जीत की दावेदारी पेश करेगी। ऑस्ट्रेलिया दो मुकाबले जीतकर इस मैच में उतर रहा है।
भारत के अगर ये खिलाड़ी चले तो कंगारुओं की शामत आना तय
टीम इंडिया इस बड़े टूर्नामेंट में बेहतर तैयारी के साथ आया है। उसने पहले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को हराया है। उसके पास मजबूत बल्लेबाजी क्रम है। सलामी बल्लेबाजों में शिखर धवन और रोहित शर्मा की जोड़ी विश्व स्तरीय है लेकिन धवन अभी रंग में नहीं दिख रहे हैं लेकिन रोहित शर्मा एक बार फिर अपने बल्ले से कमाल करते नजर आ रहे हैं।
उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपनी बल्लेबाजी से विरोधी टीम को चेता डाला है। दूसरी ओर विराट कोहली का नाम ही काफी है। विराट कोहली भी इस समय फॉर्र्म में है, हालांकि पहले मुकाबले में उनका बल्ला बोला नहीं है। विराट सेना की तैयारी मजबूत नजर आ रही है। टीम इंडिया के खिलाडिय़ों ने नेट पर ज्यादा समय बिताया है। भारतीय खिलाडिय़ों ने बाउंसर पर खास अभ्यास किया है। शॉट पिच गेंदों को कैसे खेलना है इसके लिए खास तैयारी की है। दूसरी ओर बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में टीम इंडिया मजबूत नजर आ रही है। तेज गेंदबाजों की बात की जाये तो भुवी बुमराह इस विकेट पर खतरनाक है लेकिन स्पिन विभाग भी कम नहीं है। कंगारुओं को स्पिन के जाल में फंसाया जा सकता है। चहल और कुलदीप का  कोई जोड़ नहीं है।
ऑस्ट्रेलिया के पास भी कुछ नायाब खिलाड़ी
कंगारू टीम वेस्ट इंडीज के खिलाफ मैच में संघर्ष कर रही थी। शुरू के चार खिलाड़ी 38 पर आउट हो गए थे जबकि पांच खिलाड़ी 79 रन लेकिन तब भी 288 रन बनाने में कामयाब रही क्योंकि उसकी बल्लेबाजी क्रम में काफी गहरायी है। स्मिथ और वार्नर के लौैटने से एकाएक ऑस्ट्रेलियाई टीम एक बार विश्व की सबसे खतरनाक टीम लग रही है। ऐसे में इस मुकाबले में कप्तान फिंच, स्मिथ और वार्नर की तिकड़ी से बचना होगा। गेंदबाजी में उसके पास अच्छे विकल्प है। दोनों ही टीमों ेके पास अच्छे बैटिंग ऑलराउंडर है। करीब-करीब चार-चार बैटिंग ऑलराउंडर है दोनों टीमों में।
आंकड़ों के खेल पर एक नजर
दोनों टीमों के बीच अब तक 136 वनडे मुकाबले हुए है। इसमें से 77 मैच में कंगारुओं ने बाती मारी है। विश्व कप में दोनों टीमें 11 बार आमने-सामने हुई है। इसमें ऑस्ट्रेलिया आठ जीती है।
टीमें (संभावित)
ऑस्ट्रेलिया : एरॉन फिंच (कप्तान), जेसन बेहरनडार्फ, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), नाथन कुल्टर नाइल, पैट कमिंस, उस्मान ख्वाजा, नाथन लॉयन, शॉन मार्श, ग्लैन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम जाम्पा।
भारत : विराट कोहली (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, शिखर धवन, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पंड्या, लोकेश राहुल, मोहम्मद शमी, विजय शंकर, रोहित शर्मा, कुलदीप यादव।
Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com