जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। देश की राजधानी दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के नोएडा सेक्टर 93-ए में स्थित सुपरटेक के ट्विन टावर अब से कुछ घंटों बाद ढहा दिया जाएगा।
सुप्रीम कोर्ट ने इस इमारत को ढहाने के निर्देश दिए हैं. इसे रविवार यानी 28 अगस्त को 3700 विस्फोटकों की मदद से गिरा दिया जाएगा।
ट्विन टॉवर के खिलाफ 12 साल पहले उदय भान सिंह तेवतिया, एस के शर्मा, एम के जैन और रवि बजाज ने संघर्ष शुरू किया था और उनकी आज ये कोशिश कामयाब हो रही है
इसके साथ ही आजाद भारत की ये एक ऐसी घटना होगी जिसमें 32 मंजिल की दो बहुमंजिला या 103 मीटर ऊंचे ट्विन टावर को गिराया जायेगा लेकिन ये एक तरह से भ्रष्टाचार को भी जमींदोज करने की तैयारी होगी।
स्थानीय मीडिया की माने तो देश में पहली बार इस तरह किसी इमारत को ढहाने की ये पहली घटना होगी। स्थानीय मीडिया की माने तो आज 28 अगस्त 2022 को दोपहर ढाई बजे 32 मंजिल की दो बहुमंजिला या 103 मीटर ऊंचे ट्विन टावर को गिराया जायेगा।
12 सेकेंड में 3700 किलोग्राम बारूद के सहारे इस पूरी घटना को अंजाम दिया जायेगा। बताया जा रहा है कि इमारतों में 9,640 छेद कर ये बारूद भरा गया है।
ये भी एक इस्तेफाक है कि सुपरटेक की एमरॉल्ड कोर्ट के ये ट्विन टावर लंबे समय से निर्माणाधीन ही हैं और अब ये कंप्लीट होने की बजाय इसे गिराने की तैयारी है। गिराने के वक्त प्रशासन पूरी तरह से एलर्ट पर रहेगा ताकि किसी तरह का कोई हादसा न हो। इसके आलावा धमाके के बाद उठने वाले धूल और धुंऐ के गुबार को सीमित रखने की भी कोशिश हो रही है।
वहीं नोएडा पुलिस ने आसपास का ट्रैफिक भी बंद करने का फैसला किया है। सुपरटेक के ट्विंट टावर को गिराने को लेकर नोएडा पुलिस ने ट्रैफिक प्लान तैयार किया है। जानकारी के मुताबिक दोनों टावरों से करीब 500 मीटर की दूरी तक सभी सडक़ों को पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा