जुबिली न्यूज डेस्क
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने कड़े कदम उठाते हुए 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों को ब्लॉक कर दिया है। गृह मंत्रालय की सिफारिश पर की गई इस कार्रवाई में डॉन न्यूज, समा टीवी और जियो न्यूज जैसे बड़े चैनल भी शामिल हैं।
भारत के खिलाफ झूठ फैलाने पर हुई कार्रवाई
सरकारी अधिकारियों के मुताबिक, इन पाकिस्तानी चैनलों ने भारत, उसकी सेना और सुरक्षा एजेंसियों के खिलाफ भ्रामक और भड़काऊ खबरें फैलाई थीं। इन चैनलों की सामग्री समाज में नफरत फैलाने और भारत की छवि को नुकसान पहुंचाने वाली पाई गई, जिसके चलते सरकार ने इन पर तुरंत बैन लगाने का फैसला लिया।
पहलगाम हमले में 26 लोगों की मौत
22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले में 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक की जान चली गई थी। इस हमले के बाद से भारत ने आतंकवाद के खिलाफ सख्त रवैया अपनाया है और एक के बाद एक बड़े फैसले लिए जा रहे हैं।
भारत ने लिए कई कड़े फैसले
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) बैठक में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई ऐतिहासिक कदम उठाए:
-
सिंधु जल संधि स्थगित: विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने बताया कि भारत ने सिंधु जल संधि को अस्थायी रूप से रोकने का निर्णय लिया है।
-
वीजा छूट रद्द: सार्क के तहत पाकिस्तानी नागरिकों को दी गई वीजा छूट समाप्त कर दी गई है।
-
पाकिस्तानी दूतावास बंद करने की तैयारी: भारत में मौजूद पाकिस्तानी दूतावास को बंद करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
-
राजनयिकों को 48 घंटे में देश छोड़ने का निर्देश: पाकिस्तानी राजनयिकों को भारत छोड़ने के लिए 48 घंटे का समय दिया गया है।
-
अटारी बॉर्डर चेकपोस्ट बंद: भारत और पाकिस्तान के बीच जमीनी संपर्क भी समाप्त किया जाएगा।
ये भी पढ़ें-डोडा और किश्तवाड़ में आतंकियों के घरों पर छापेमारी, NIA कर रही जांच
राष्ट्रीय सुरक्षा को सर्वोपरि रखते हुए लिए गए फैसले
सरकार ने यह सभी कदम भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा और आंतरिक स्थिरता को प्राथमिकता देते हुए उठाए हैं। पहलगाम हमले के बाद देश भर में सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है और आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई जारी है।