जुबिली न्यूज डेस्क
आज के दौर में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बॉलीवुड को भी टक्कर दे रहे हैं. ऐसा जीता जागता मामला टीवी का रियालिटी शो बिग बॉस है. हाल ही में देखने को मिला है कि बिग बॉस कांटेस्टेंट Elvis Yadav ने सोशल मीडिया पर बवाल मचा रखा था. उनकी फैन फॉलविंग इतनी की इसका खामयाजा बॉलीवुड दबंग सलमान खान को भी उठाना पड़ा… तो इसी कड़ी में आज हम भारत के 10 बड़े यूट्यूबर के बारें में बताने जो रहे हैं….
1- कैरी मिनाती
भारत के सबसे बड़े 10 यूट्यूबर में सब सबसे पहले नंबर पर आते हैं कैरी मिनाती, कैरी मिनाती भारत के ही नहीं बल्कि पूरे एशिया महाद्वीप के सबसे बड़े यूट्यूबर है शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जो carryminati का नाम नहीं जानता होगा दोस्तों कैरी मिनाती का असली नाम अजय नागर है और यह एक भारतीय कॉमेडियन रोस्टर गेमर और रेपर यूट्यूबर है दोस्तों इस समय उनके चैनल पर पड़ा 38.2 million से भी ज्यादा सब्सक्राइबर है और 182 वीडियोस अपलोड किए हुए हैं carryminati रोस्ट वीडियो बनाने में फेमस है उनके द्वारा बनाए गए रोस्ट वीडियो लोगों को काफी ज्यादा पसंद आते हैं जब भी वह कोई नई वीडियो अपलोड करते हैं तो वह तुरंत ट्रेंनिंग सेक्शन में चली जाती है कैरी मिनाती रोस्टर के साथ-साथ एक गेमर भी है जो यूट्यूब पर लाइव भी करते हैं नए नए गेम्स खेलते हैं जिन्हें देखने के लिए लोग काफी सारे लाइव में आते हैं.
2- सोने अज्जू (टोटल गेमिंग)
टोटल गेमिंग चैनल के अभी वर्तमान समय में उसके बाद 34.6 मिलियन से भी ज्यादा है. यह एक गेमिंग चैनल के ओनर हैं इनका असली नाम सोने अज्जू हैं अज्जू भाई फ्री फायर गेम के बहुत ही बढ़िया प्लेयर है देसी इंडिया में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में फेमस है आपको बता दें कि यह गेमर के साथ-साथ एक प्रोफेशनल हैकर भी है अज्जू एक सॉफ्टवेयर की कंपनी में हैकर का काम भी कर चुके हैं और इनकी हर एक वीडियोस पर मिलियंस पर व्यू जाते हैं.
3-टेक्नो गेम
टेक्नो गेम राज यूट्यूब चैनल का नाम आपने जरूर सुना होगा इनकी उम्र मात्र 20 साल है और बहुत से लोग इनका असली नाम नहीं जानते होंगे. आपको बता दें कि इनका असली नाम उज्जवल है और यह एक गेमिंग चैनल के ओनर है और अभी इनके चैनल पर 32.2 मिलियन से भी ज्यादासब्सक्राइब है और 914 से भी ज्यादा वीडियो से अपलोड किए हैं. यह लाइव स्ट्रीम के साथ-साथ गेम प्लेइंग के भी वीडियो अपलोड करते हैं. उनके वीडियो पर millions पर views आते हैं.
4- Mr Indian Hacker
अगर आपने इनकी वीडियो YouTube पर नहीं देखी तो समझ लीजिए आपने कुछ नहीं देखा इनका असली नाम दिलराज सिंह रावत है यह अजमेर के रहने वाले हैं अपने चैनल पर इंटरेस्टिंग एक्सपेरिमेंट का वीडियोस डालते हैं. शुरू में यह भी YouTube पर अकेले ही वीडियो बनाया करते थे लेकिन अपनी मेहनत के दम पर इन्होंने एक बड़ी टीम बना ली है. इसे सभी टाइटेनियम आर्मी के नाम से जानते हैं. आज के समय में इनके चैनल पर 30.2 millions से भी ज्यादा सब्सक्राइबर है. और इन्होंने अपने चैनल पर 894 से भी ज्यादा वीडियोस अपलोड किए हैं. इनकी वीडियो इतनी रोमांचक होती है कि कोई भी इनके वीडियो का दीवाना हो जाता है.
5- Ashish chanchlani vines
आशीष चंचलानी इंडिया के सबसे बड़े YouTubers में से एक है. उनके चैनल पर 29.5 मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइबर है और 148 से भी ज्यादा वीडियो अपलोड किया है और यह अपने चैनल पर बहुत ही शानदार कॉमेडी वीडियोस को अपलोड करते हैं. आशीष चंचलानी कॉमेडी वीडियो के साथ साथ कभी-कभी मोटिवेशनल वीडियोस भी अपलोड करते हैं. उसके चलते उनके लोकप्रियता भी बढ़ती जा रही है Ashish chanchlani अपने यूट्यूब चैनल की शुरुआत 2014 में की थी. जिसमें उन्होंने पहला कॉमेडी वीडियो अपलोड किया था. उस वीडियो कटर टाइटल था तू मेरे बाप को नहीं जानता आशीष चंचलानी की पहली वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हुई थी. जिसे लोगों द्वारा काफी पसंद और शेयर किया गया था. वहीं से आशीष चंचलानी एक लोकप्रिय यूट्यूब अर्बन गए थे.
6- Round 2 hell
round2hell चैनल एक कम्युनिटी चैनल है यानी कि यह चैनल किसी एक बंदे का नहीं है. इस चैनल को तीन दोस्तों ने मिलकर बनाया था. round 2 hell चैनल पर आज के समय में 29.5 मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइब और इन्होंने अभी तक सिर्फ 66 videos अपलोड किए हैं. पहले इस चैनल पर 3 दोस्त ही वीडियोस बनाया करते थे लेकिन उनकी मेहनत से आज उनके पास बड़ी टीम है. यह अपने चैनल पर कॉमेडी वाइंस वीडियोस अपलोड करते हैं जो काफी हद तक ट्रेंडिंग सेक्शन में जाती है. इनके वीडियोस बनाने की डायरेक्शन इतनी जबरदस्त होती है कि उनकी हर एक वीडियो किसी मूवी से कम नहीं लगती.
7- Sandeep Maheshwari
जब भी मोटिवेशनल स्पीकर की बात आती है तो जुबान पर सबसे पहले संदीप महेश्वरी का नाम आता है. क्योंकि इंडिया के सबसे बेस्ट motivational speakers इन्होंने अपने यूट्यूब चैनल का नाम भी संदीप महेश्वरी रखा है और अभी इनके चैनल पर 27.3 मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइबर है और अभी तक 575 से ज्यादा वीडियोस अपलोड किए हैं संदीप महेश्वरी एक इंडियन मोटिवेशनल आईकौन है क्योंकि इनके वीडियो को देखने के बाद एक अलग ही जोश और जुनून आ जाता है. संदीप महेश्वरी को इंडिया में लाइव सेमिनार्स लेते है. अपने देखने के लिए इंडिया से हर कोने से लोग आते हैं. संदीप महेश्वरी अपने आप में एक ब्रांड बन चुके हैं. उनके वीडियोस को लोग खूब पसंद करते हैं.
8- Bb ki vines
BB KI VINES चैनल एक कॉमेडी चैनल है और आज के समय में उनके चैनल पर 26 million से भी ज्यादा सब्सक्राइबर है और इन्होंने अपने चैनल पर 189 तक वीडियोस अपलोड किए हैं. यह अकेले ऐसे यूट्यूब पर है जो इनके वीडियोस में सभी तरह के कैरेक्टर को सिर्फ अकेले ही निभाते हैं. इनके वीडियोस बनाने का अंदाज सबसे अलग होता है. BB ki vines की videos को इंडिया में नहीं बल्कि बाहर के देशों के लोग भी बहुत पसंद करते हैं. वीडियो अपलोड करने के बाद कुछ ही देर में उनके वीडियो पर मिलियंस पर व्यू जाते हैं इसी से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यह कितने पॉपुलर है.
9- Amit Bhadana
Amit Bhadana भी एक यूट्यूब पर बड़ा जाना पहचाना सा नाम है. अभी के समय पर उनके चैनल पर 24.4 millions से भी ज्यादा सब्सक्राइबर है. इन्होंने अपने चैनल पर 99 से भी ज्यादा वीडियोस अपलोड किए हैं. अमित भड़ाना ने अपने यूट्यूब चैनल की शुरुआत 2012 में की थी लेकिन इन्होंने अपनी पहली वीडियो फेसबुक पर पोस्ट की थी. वहा उनकी वीडियोस को काफी ज्यादा पसंद किया जाता था. उसके बाद उन्होंने अपना हाथ यूट्यूब पर आजमाया और उनकी वीडियो यूट्यूब पर भी फेसबुक की तरह खूब धूम मचाई. इसके बाद अमित बढ़ाना में अपने दोस्तों के साथ वीडियोस बनाना शुरू किए. इसे लोगों द्वारा खूब पसंद किया गया शुरुआत में तो यह कॉमेडी वीडियोस बनाया करते थे लेकिन बाद में यह मोटिवेशनल वीडियोस बनाने लगे इसे भी लोग खूब पसंद करने लगे. जब भी इनकी नई वीडियो आती है तो लोगों बहुत प्यार देते हैं और इनकी हर एक वीडियो लगभग trending में जाती है.
10- technical guruji
गौरव चौधरी और इनके चैनल का नाम technical guruji है यूट्यूब चैनल पर 22.9 मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइब है और और इन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर अभी तक 4800 से भी ज्यादा वीडियोस upload किए हैं. गौरव अपने यूट्यूब चैनल पर कई तरह के गैजेट्स और मोबाइल्स फोन का रिव्यु करते हैं. मार्केट में जब भी कोई नया फोन आता है तो सबसे पहले उसका रिव्यू technical guruji ही करते हैं वैसे गुरुजी ज्यादातर दुबई में ही रहते हैं.