Monday - 28 October 2024 - 4:40 PM

अमेरिका में ग्रीन कार्ड की चाहत रखने वाले भारतीयों को मिलेगी बड़ी राहत

जुबिली न्यूज़ डेस्क

नई दिल्ली। सालों से ग्रीन कार्ड पाने का इंतजार कर रहे सैंकडों भारतीय पेशेवरों के लिए राहत भरी खबर सामने आयी है। अमेरिकी सीनेट ने रोजगार के आधार पर जारी किए जाने वाले प्रवासी वीजा पर देशों के अनुसार लगी सीमा को खत्म करने वाला विधेयक सर्वसम्मति से पारित कर दिया है। इस बिल के कानून बनने के बाद परिवार के आधार पर वीजा जारी किए जाएंगे।

‘फेयरनेस फॉर हाई स्किल्ड इमिग्रेन्ट्स एक्ट’ को सीनेट से मिली मंजूरी भारतीय आईटी पेशेवरों के लिए बड़ी राहत है जो एच-1बी वीजा पर अमेरिका आए थे और ग्रीन कार्ड अथवा स्थाई आवास के लिए दशकों से इंतजार कर रहे हैं।

ये भी पढ़े: तो अखिलेश को किनारे कर इस पार्टी से गठबंधन कर सकते हैं शिवपाल यादव

ये भी पढ़े: हैदराबाद के जरिए दक्षिण भारत में होगी बीजेपी की एंट्री?

विधेयक को प्रतिनिधि सभा से मंजूरी मिल गई थी। विधेयक ने परिवार आधारित आव्रजन वीजा पर उस वर्ष मौजूद कुल वीजा के प्रति देश सात प्रतिशत की सीमा बढ़ा कर 15 प्रतिशत किया था।

ये भी पढ़े: Corona Update : 24 घंटे में 540 मरीजों ने तोड़ा दम

ये भी पढ़े: सर्दियों में महंगाई दर में कमी आने की उम्मीद, RBI गवर्नर ने कही ये बातें

ऊटा राज्य से रिपब्लिक पार्टी के सीनेटर लाइक ली ने यह विधेयक पेश किया था। वित्त वर्ष 2019 में भारतीय नागरिकों को 9,008 श्रेणी1 (ईबी1), 2908 श्रेणी 2(ईबी2), और 5,083 श्रेणी 3 (ईबी3) ग्रीन कार्ड प्राप्त हुए। (ईबी3) रोजगार-आधारित ग्रीन कार्ड की विभिन्न श्रेणियां हैं।

सीनेटर ली ने जुलाई में सीनेट को बताया था कि स्थायी निवास या ग्रीन कार्ड पाने के लिए किसी भारतीय नागरिक का बैकलॉग 19 वर्ष से अधिक है। क्रैमर ने यह सुनिश्चित करने का काम किया कि विधेयक धोखाधड़ी और वीजा प्रणाली के दुरुपयोग को रोकने वाला हो।

क्या होता है ग्रीन कार्ड?

किसी दूसरे देश से जाकर अमेरिका में बसे लोगों को वहां काम करने, रहने के लिए एक कार्ड दिया जाता है। इसे यूएस परमानेंट रेज़िडेंट्स कार्ड कहा जाता है। कार्ड का रंग हरा होता है, इसलिए यह ग्रीन कार्ड कहलाने लगा।

ग्रीन कार्डधारी व्यक्ति अमेरिका में रह सकता है, नौकरी कर सकता है। ग्रीन कार्ड की वैलिडिटी 10 साल की होती है। इसके बाद इसे रिन्यू कराना होता है या फिर नया जारी होता है।

ये भी पढ़े: यूपी विधान परिषद चुनाव के बीच योगी सरकार ने किये आठ पीसीएस के तबादले

ये भी पढ़े: केंद्र सरकार नए साल में इन कर्मचारियों को दे सकती है तोहफा

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com