Wednesday - 30 October 2024 - 1:42 PM

भारतीयों को टिकटॉक से है कितना प्यार, आंकड़े जानकर रह जायेंगे हैरान

न्यूज डेस्क

भारत के लोगों को शॉर्ट वीडियो शेयरिंग ऐप TikTok खूब पंसद आ रहा है। तभी तो इन दिनों टिकटॉक वीडियो की भरमार है। टिकटॉक लोग किस कदर पंसद कर रहे हैं इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि TikTok को डाउनलोड करने वाले देशों की लिस्ट में भारत पहले नंबर है।

पिछले दिनों टिकटॉक, Facebook और Instagram को पीछे छोड़ते हुए सबसे ज्यादा डाउनलोड होने वाली ऐप बनी थी और अब इस ऐप को App Store और Google Play के जरिए 1.5 बिलियन से ज्यादा डाउनलोड किया गया है।

मोबाइल इंटेलिजेंस फर्म सेंसर टॉवर (Sensor Tower)  की रिपोर्ट के अनुसार टिकटॉक ऐप को अभी तक 614 मिलियन बार डाउनलोड किया गया है जो कि पिछले साल की तुलना में 6 प्रतिशत ज्यादा है।

आंकड़ों से स्पष्ट होता है कि यूजर्स के बीच ये ऐप लगातार अपनी लोकप्रियता बढ़ा रहा है। रिपोर्ट के अनुसार ग्लोबल बाजार में इस ऐप को 1.5 बिलियन बार डाउनलोड किया गया है। सबसे ज्यादा डाउनलोड किए जाने वाले देशों में भारत नंबर वन है। भारतीय बाजार में इस ऐप को 466.8 मिलियन यानि लगभग 47 करोड़ बार डाउनलोड किया गया है, जो कि कुल डाउनलोड का 31 प्रतिशत है।

Sensor Tower ने भी स्पष्ट किया है कि शेयर किए गए आंकड़ों में थर्ड पार्टी एंड्राइड स्टोर से डाउनलोड किए गए TikTok के आंकड़ों को शामिल नहीं किया गया है।

मोबाइल इंटेलिजेंस फर्म सेंसर टॉवर की रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि साल 2019 में अभी तक TikTok को कुल 614 मिलियन यानि करीब 61.4 करोड़ बार डाउनलोड किया जा चुका है, जबकि भारत में इस ऐप को अभी तक 277.6 मिलियन यानि लगभग करीब 27.5 करोड़ बार डाउनलोड किया गया है।

वहीं ञ्जद्बद्मञ्जशद्म को डाउनलोड करने के मामले में भारत के बाद दूसरे नंबर पर चीन और तीसरे नंबर पर यूएस है। चीन में इसे 45.5 मिलियन बार डाउनलोड किया गया जबकि यूएस में इस ऐप को 37.6 मिलियन बार डाउनलोड किया गया।

यह भी पढ़ें : काला पानी इलाके से हटाए जाएंगे भारतीय सैनिक

यह भी पढ़ें : ‘एनडीए किसी की प्रॉपर्टी नहीं’

यह भी पढ़ें :  प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपनी मैन्यू से क्यों हटाया प्याज

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com