न्यूज़ डेस्क
मेलबोर्न। युवा ओपनर शेफाली वर्मा की एक और तूफानी पारी तथा शिखा पांडेय (नाबाद 10 और 21 रन पर एक विकेट) के बेहतरीन हरफनमौला खेल से भारत ने महिला टी-20 विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट में अपने विजय रथ को आगे बढ़ाते हुए गुरुवार को न्यूज़ीलैंड को रोमांचक मुकाबले में तीन रनों से मात देकर सेमीफाइनल में जगह बना ली।
भारतीय टीम इस तरह टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गयी है। भारत दो साल पहले भी विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचा था लेकिन तब उसका अभियान सेमीफाइनल में ही थम गया था।
ये भी पढ़े: फिल्म छपाक के बाद थप्पड़ का boycott, यूजर ने लिखा- लात-घूंसे पड़ने चाहिए
ये भी पढ़े: जस्टिस मुरलीधर का तबादला बीजेपी के नेताओं को बचाने का षड्यंत्र !
16 साल की युवा ओपनर शेफाली वर्मा ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी का सिलसिला जारी रखते हुए 34 गेंदों पर चार चौकों और तीन छक्कों की मदद से 46 रन की तूफानी पारी खेली जिसकी बदौलत भारत ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 133 रन बनाये।
न्यूजीलैंड की टीम ने लक्ष्य का जोरदार ढंग से पीछा किया लेकिन टीम छह विकेट पर 130 रन ही बना सकी। न्यूजीलैंड को आखिरी ओवर में जीत के लिए 16 रन बनाने थे लेकिन शिखा पांडेय ने विपक्षी टीम को 12 रन ही बनाने दिए।
भारत ने इस तरह जीत की हैट्रिक लगाते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली। भारत ने इससे पहले गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और बंगलादेश को मात दी थी।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की वीरेन्द्र सहवाग कही जाने वाली शेफाली को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। यह उनका लगातार दूसरा प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार है। शेफाली बांग्लादेश के खिलाफ पिछले मैच में भी प्लेयर ऑफ द मैच बनी थीं।
ये भी पढ़े: SIT जांच में किसी IPS को क्लीनचिट नहीं