जुबिली स्पेशल डेस्क
भारतीय महिला हॉक टीम को उस वक्त बड़ा झटका लग जब पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए क्वालिफाई करने से चूक गई। एफआईएच महिला ओलंपिक क्वालिफायर टूर्नामेंट में ब्रॉन्ज मेडल के मुकाबले में जापाने ने भारतीय सपने को एक झटके में तोड़ दिया और 1-0 से हराकर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर लिया।
भारतीय महिला हॉकी टीम (फोटो क्रेडिट: Adimazes)
इस हार से भारतीय टीम पेरिस ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी। पेरिस ओलंपिक में जगह बनाने के लिए भारतीय टीम के लि ये मुकाबला करो या मरो जैसा था लेकिन भारत-जापान का मैच रांची के बिरसा मुंडा इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया और भारतीय टीम को हार का मुंह देखना पड़ा। मुकाबले में जापान के लिए इकलौता गोल काना उराता ने खेल के छठे मिनट में किया. उराता ने पेनल्टी कॉर्नर पर ये गोल दागा.