जुबिली न्यूज डेस्क
टोक्यो ओलंपिक में भारतीय महिला हॉकी टीम ने इतिहास रचते हुए पहली बार ओलंपिक के सेमीफाइनल में जगह बनाई है।
भारतीय महिला टीम ने क्वार्टरफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से मात देकर इतिहास रच दिया। महिला हॉकी टीम अब बस अपने पहले ओलंपिक पदक से एक कदम दूर है।
भारत की तरफ से पहला गोल गुरजीत कौर ने किया था। गुरजीत का टोक्यो ओलंपिक में ये पहला गोल था और इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने भी इस बार ओलंपिक में पहली बार पेनल्टी कॉर्नर से गोल खाया था।
Time to go all guns blazing. 💪
Let’s go, India! 💙
🇦🇺 0:0 🇮🇳#AUSvIND #HaiTayyar #IndiaKaGame #Tokyo2020 #TeamIndia #TokyoTogether #Cheer4India #StrongerTogether #HockeyInvites #WeAreTeamIndia #Hockey pic.twitter.com/WgggIXcaVV
— Hockey India (@TheHockeyIndia) August 2, 2021
अब सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला अर्जेंटीना से होगा। आपको बता दें कि आज सुबह खेले गए पहले क्वार्टरफाइनल मैच में अर्जेंटीना ने जर्मनी को 3-0 से मात देकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी।
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : इसे मैंने आखिर लिख क्यों दिया?
यह भी पढ़ें : ऐसे ही नहीं कहा गया था सिंधु को भावी सायना
यह भी पढ़ें : बीजेपी ने सरकारी मशीनरी को अपना एजेंट बना लिया
भारत और अर्जेंटीना के बीच मुकाबला 4 अगस्त यानी बुधवार को होगा। गौरतलब है कि भारतीय हॉकी टीम ने पूल स्टेज के शुरुआती तीनों मुकाबले गंवा दिए थे। उसके बाद आयरलैंड और दक्षिण अफ्रीका को हराकर रानी रामपाल की इस टीम ने जोरदार वापसी की थी और अंतिम-8 में जगह बनाई थी।
इसके बाद आज क्या हुआ ये सबके सामने है। इस टीम ने मजबूत ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर लाते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई है।
यह भी पढ़ें : उत्तराखंड में ऑनलाइन पढ़ाई के दौरान सिर्फ ट्यूशन फीस ही ले सकेंगे स्कूल
यह भी पढ़ें : वैक्सीनेशन और मास्क से कम किया जा सकता है तीसरी लहर का असर