पृथकवास की मियाद खत्म होने के बाद टीम की खिलाड़ी कोच डब्ल्यू वी रमन व अन्य सहयोगी स्टाफ के साथ बुधवार को अभ्यास करने स्टेडियम पहुंचीं…
जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। राजधानी लखनऊ का इकाना स्टेडियम बुधवार को एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों से गुलजार होता हुआ नजर आया। दरअसल करीब एक साल भारतीय महिला क्रिकेट टीम मैदान पर उतरी है।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू हो रही सीरीज के लिए भारतीय टीम ने बुधवार को प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है। टीम इंडिया ने क्वारंटाइन पूरा करने के बाद बुधवार दोपहर को भारतीय टीम के सभी खिलाडिय़ों ने नेट प्रैक्टिस शुरु कर दी।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सात मार्च से शुरू हो रही वन डे सीरीज के लिए एक पूरे समूह के रूप में पहली बार भारतीय टीम ने अभ्यास किया है।
ये भी पढ़ें IPL 2021 : तो फिर इन मैदानों पर हो सकते हैं मैच !
ये भी पढ़ें TEST के बाद वन डे और T-20 में हो सकती है इस खिलाड़ी की वापसी
अभ्यास सत्र के दौरान कप्तानी मिताली राज ने घंटो नेट्स पर पसीना बहाया है। इकाना स्टेडियम से मिली जानकारी के अनुसार भारतीय टीम बुधवार की दोपहर स्टेडियम पहुंचकर अपनी तैयारी शुरू कर दी है।
मनोज पुंडीर (वेन्यू ऑपरेशन मैनेजर) के अनुसार भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पृथकवास पूर्ण कर बुधवार को भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में अभ्यास किया। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि मैच ऑफिशियल्स के लाइजेन अफसर लेफ्टिनेंट अर्पित पांडेय होंगे।
दोपहर बाद तक चले अभ्यास सत्र के दौरान भारतीय महिलाओं ने फील्डिंग के साथ बल्लेबाजी और गेंदबाजी में जमकर पसीना बहाया।
इसके साथ ही भारतीय महिला क्रिकेट टीम अब कोरोना के पाबंदियों से बाहर आ चुकी है और परिस्थितियों के हिसाब से ढलती नजर आई है।
इतना ही नहीं मिताली राज की कप्तानी वाली भारतीय टीम करीब एक साल बाद मैदान पर उतरी है और इस दौरान सहज होती दिखायी दी है।
ये भी पढ़ें: 317 रनों से टीम इंडिया ने जीता दूसरा टेस्ट, ये रहे मैच के हीरो
ये भी पढ़ें: UP की इस बेटी ने हासिल किया ओलम्पिक का टिकट
भारतीय खिलाडिय़ों ने नेट में गेंदबाजी और बल्लेबाजी के साथ-साथ नए तरीके से अभ्यास करती दिखी है।
उधर टीम की कप्तान मिताली राज,दीप्ति शर्मा, हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना नेट में बल्लेबाजी करती दिखायी पड़ी है।
अनुभवी गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने भी नेट्स पर पसीना बहाया है। दूसरी ओर स्पिनर पूनम यादव अटल इकाना स्टेडियम गेंदबाजी कर अपनी तैयारी को अंतिम रूप दिया है।
इस प्रैक्टिस सेशन में फील्डिंग का कड़ा अभ्यास भारतीय खिलाडिय़ों ने किया है।टीम इंडिया के ट्रेनिंग सेशन के बाद जिम सेशन में जमकर पसीना बहाया है। उधर दक्षिण अफ्रीका की टीम अभी अभ्यास सत्र में हिस्सा नहीं लिया है क्योंकि टीम अभी क्वारंटाइन में है।
वनडे महिला टीम :– मिताली राज (कप्तान), स्मृति मंधाना,जेमिमाह रोड्रिग्स, पूनम राउत, प्रिया पुनिया, याशिका भाटिया, हरमनप्रीत कौर (उपकप्तान) डी हेमलता, दीप्ति शर्मा, सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), श्वेता वर्मा, राधा यादव, राजेश्वरी, गायकवाड, झूलन गोस्वामी, मानसी जोशी, पूनम यादव, प्रत्यूषा, मोनिका पटेल।
https://twitter.com/BCCIWomen/status/1365578757596016640?s=20