जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी हो रही है। पिछले साल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वन डे मुकाबला कोरोना की वजह से टल गया था लेकिन अब हालात पूरी तरह से बदल गए है।
दरअसल भारत और दक्षिण अफ्रीका की महिला टीमों के बीच पांच वन डे और तीन टी-20 मुकाबले खेले जायेगे। दोनों देशों के बीच यह सीरीज सात मार्च से शुरू हो रही है। दोनों टीमों की बात की जाये तो भारतीय टीम मजबूत नजर आ रही है।
कप्तान मिताली राज, स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर व झूलन पर सबकी नजरे होगी। तीनों खिलाडिय़ों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है।
माना जा रही है दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली सीरीज में भारत के लिए अहम खिलाड़ी साबित हो सकते हैं। भारत की वन डे कप्तान मिताली राज को सचिन तेंदुलकर कहा जाये तो गलत नहीं होगा। मिताली भारत की महिला टीम की सबसे अनुभवी खिलाडिय़ों में से एक है।
उन्होंने 209 मैच में 51 की औसत से 6888 रन बनाये हैं। अभी तक अन्य खिलाडिय़ों ने इस आंकड़े को नहीं छूआ। मिताली ने करियर में सात शतक जड़े हैं जबकि 60 अर्धशतक जड़े हैं। उनका औसत भी 51 की शानदार औसत रही है।
ये भी पढ़ें : UP के तीन खिलाड़ी भारतीय महिला क्रिकेट टीम में खेलेंगे
ये भी पढ़ें : लखनऊ में महिलाओं के जरिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की होगी वापसी
ये भी पढ़ें: IPL 2021 : 292 खिलाड़ियों की होगी नीलामी, देखें पूरी लिस्ट
उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 125 रहा है। अटल इकाना स्टेडियम पर उनका बल्ला रनों की बारिश कर सकती है। कप्तान मिताली राज की कप्तानी में भारतीय टीम ने 132 में से 82 वनडे में जीत हासिल की है।
सलामी बल्लेबाज ओपनर स्मृति मंधाना का बल्ला भी इकाना स्टेडियम में रनों की बारिश कर सकता है। साल 2017 के महिला विश्व कप में शतक ठोककर स्मृति मंधाना चर्चा में आ गई थी। स्मृति मंधाना ने 51 वन डे मैच में 43.08 की औसत से 2025 रन बनाये हैं।
ये भी पढ़ें IPL 2021 : तो फिर इन मैदानों पर हो सकते हैं मैच !
ये भी पढ़ें TEST के बाद वन डे और T-20 में हो सकती है इस खिलाड़ी की वापसी
हरमनप्रीत कौर भारतीय बल्लेबाजी क्रम की सबसे अहम कड़ी मानी जाती है। पंजाब की रहने वाली हरमनप्रीत कौर वीरेंद्र सहवाग को रोल मॉडल मानती है। इतना ही नहीं वीरू की तरह हरमनप्रीत कौर बॉल देखो, हिट करो पर विश्वास करती है।
हरमनप्रीत पंजाब और टीम इंडिया के अलावा ऑस्ट्रेलियाई लीग में बिगबैश की टीम सिडनी थंडस की ओर से दमदार प्रदर्शन कर चुकी है।
हरमनप्रीत साल 2009 में भारतीय टीम में शामिल हुई और अब अहम खिलाडिय़ों में से एक है। उन्होंने साल 2017 विश्व कप में 115 गेंदों में नाबाद रहते हुए 171 रन बनाकर सबको हतप्रभ करके रख दिया।
उन्होंने इस पारी के दौरान 20 चौके और 7 छक्के जड़े थे। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वो अपने करियर का सौवां वन डे मुकाबला खेलेगी।
अटल इकाना स्टेडियम की पिच पर झूलन गोस्वामी करिश्मा कर सकती है। टीम की सबसे सीनियर खिलाडिय़ों में एक झूलन गोस्वामी ने 182 मैचों में 225 विकेट चटकाये हैं।
ये भी पढ़ें: 317 रनों से टीम इंडिया ने जीता दूसरा टेस्ट, ये रहे मैच के हीरो
ये भी पढ़ें: UP की इस बेटी ने हासिल किया ओलम्पिक का टिकट