पॉलिटिकल डेस्क।
राजधानी लखनऊ में हजरतगंज स्थित जीपीओ पार्क पर इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग ने रविवार को अयोध्या बाबरी मस्जिद मामले में शिवसेना द्वारा हस्तक्षेप किये जाने पर प्रदर्शन किया है। मुस्लिम लीग के कार्यकर्ताओं ने सामुहिक रुप से ‘शिवसेना वापस जाओ’ एवं ‘शिवसेना गो बैक’ का नारा लगाया।
इस प्रदर्शन में इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग ने देश के हित में बात करते हुए शिवसेना के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और साथ ही यह भी कहा कि कोर्ट में फैसला चलने के बावजूद शिवसेना इस मामले में हस्तक्षेप क्यों कर रही है।
वहीं मुस्लिम लीग ने प्रमुख सचिव को ज्ञापन सौंपकर शिवसेना के अयोध्या बाबरी मस्जिद मामले में हस्तक्षेप न करने के लिए बात कही है।
उन्होंने कहा कि शिवसेना के अयोध्या में जाने से अयोध्या सहित पूरे प्रदेश का माहौल खराब होने की आशंका है, इससे एक समुदाय में भय का माहौल बना हुआ है।
इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग शिवसेना के कार्यो का विरोध नहीं करती, लेकिन उनके अयोध्या आने जाने का हम भरपूर भर्त्सना करते है। वहीं मांग भी करते हैं कि शांति भंग करने के लिए ऐसी राजनैतिक व अराजनैतिक संस्थाओं पर रोक लगाई जाए।
आपको बता दें कि शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे अपनी पार्टी के सभी सांसदों के साथ रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या गए हैं। रामनगरी में शिवसेना प्रमुख के स्वागत के लिए शहर में जगह-जगह बैनर और भगवा झंडे लगाए गए हैं।
पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने शनिवार को कहा कि शिवसेना मानती है कि अयोध्या विवाद को सुलझाने के लिए पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह सुप्रीम कोर्ट से अनुरोध करेंगे।