जुबिली स्पेशल डेस्क
पुणे। वॉशिंगटन सुंदर (सात विकेट) और रविचंद्रन अश्विन (तीन विकेट) की घूमती हुई गेंदों के आगे कीवियों ने कल घुटने टेकते हुए भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में सिर्फ 259 के स्कोर ही बना सकी। हालांकि इसके बाद भारतीय बल्लेबाजी शुरू हुई लेकिन रोहित शर्मा शून्य के स्कोर पर चलते बने।
पहले दिन का खेल खत्म होने तक यशस्वी जायसवाल (6) और शुभमन गिल (10) रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए है।
न्यूजीलैंड की ओर से टिम साउदी ने रोहित शर्मा को अपना शिकार बनाया।
टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय बल्लेबाजों पर पूरा दारोमदार होगा। अभी तक भारत का टॉप ऑर्डर उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सका।
पहले टेस्ट में टीम इंडिया सिर्फ 46 रन ही बना सकी थी। हालांकि दूसरी पारी में सरफराज और पंत के बल पर 400 से ऊपर स्कोर बनाया था लेकिन इसके बावजूद टीम को हार का मुंह देखना पड़ा लेकिन पुणे टेस्ट में उसके पास बड़ा स्कोर बनाने का सुनहरा मौका है।
न्यूजीलैंड पहली पारी
बल्लेबाज रन
टॉम लेथम पगबाधा अश्विन 15
डेवन कॉन्वे कैच पंत बोल्ड अश्विन 76
विल यंग कैच पंत बोल्ड अश्विन 18
रचिन रविंद्र बोल्ड सुंदर 65
डैरिल मिचेल पगबाधा सुंदर 18
टॉम ब्लंडल बोल्ड सुंदर 03
ग्लेन फिलिप्स कैच अश्विन बोल्ड सुंदर 09
मिचेल सैंटनर बोल्ड सुंदर 33
टिम साउदी बोल्ड सुंदर 05
एजाज पटेल बोल्ड सुंदर 04
विलियम ओरूर्क नाबाद 00
अतिरिक्त 13रन
कुल 79.1 ओवर में 259 रन पर सभी खिलाड़ी आउट
विकेट पतन: 1-32, 2-76, 3-138, 4-197, 5-201, 6-204, 7-236, 8-242, 9-252, 10-259
भारत गेंदबाजी
गेंदबाज ओवर मेडन रन विकेट
जसप्रीत बुमराह 8-2-32-0
आकाश दीप 6-0-41-0
रवि अश्विन 24-2-64-3
वॉशिंगटन सुंदर..23.1-4-59-7
रवींद्र जडेजा 18 0-53-0
भारत की प्लेइंग इलेवन
जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, रवींद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, आकाश दीप और जसप्रीत बुमराह
न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन में मैट हेनरी नहीं
न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन- टॉम लैथम (कप्तान), डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, टिम साउदी, मिशेल सेंटनर, अजाज पटेल और विलियम ओ’रूर्के