Thursday - 7 November 2024 - 6:04 AM

TEAM INDIA को मिल सकता है बहुत जल्द नया चीफ सिलेक्टर

स्पेशल डेस्क

नवनियुक्त क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) के सदस्य मदन लाल ने नए चयनकर्ताओं को लेकर बड़ा बयान दिया है। उनके अनुसार न्यूजीलैंड दौरे के अंत तक नए चयनकर्ताओं के नामों की घोषणा हो सकती है।

बता दें कि चीफ सेलेक्टर एमएसके प्रसाद और गगन खोड़ा की जगह दो नए चयनकर्ताओं का चुनाव करना है।
बीसीसीआई ने इसका जिम्मा मदन लाल, आर.पी. सिंह और सुलक्षणा नाइक को दिया है।

यह भी पढ़ें : …तो फिर द्रविड़ के वारिस होंगे राहुल

उधर पूर्व लेग स्पिनर लक्ष्मण शिवरामा कृष्णनन और पूर्व तेज गेंदबाज अजित आगरकर मुख्य चयनकर्ता बनने की दौड़ में सबसे आगे चल रहे हैं।

मदन लाल ने कहा है कि नए चयनकर्ताओं का ऐलान बहुत जल्द होगा। उन्होंने एक या दो मार्च को नए चयनकर्ताओं के नामों की घोषणा की जा सकती है। हालांकि उन्होंने कहा कि हमारे पास सूची आ गई है, हम अब उम्मीदवारों को छाटेंगे। हम तीनों बैठकर देखेंगे और फिर फैसला लेंगे कि अंतिम राउंड के इंटरव्यू के लिए किसे बुलाया जाए। नये चयनकर्ताओं को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वन डे सीरीज का चयन करना होगा।

यह भी पढ़ें : ऋषभ पंत ही क्या माही के लिए भी बंद हुए दरवाजे !

एमएसके प्रसाद और गगन खोड़ा की जगह दो नए चयनकर्ताओं को शामिल किया जाएगा। हालांकि, सीनियर सिलेक्शन कमेटी के बाकी तीन सदस्य सरनदीप सिंह, जतिन परांजपे और देवांग गांधी कमेटी अभी भी बने रहेंगे। इन तीनों का कार्यकाल 2020 के आखिर में खत्म होगा।

भारत के लिए अगरकर ने 26 टेस्ट, 191 वनडे और 3 टी-20 में कुल 349 विकेट लिए है। वन डे क्रिकेट में उन्होंने 288 विकेट चटकाये है। अगरकर पहली बार सुर्खियों में तब आये थे जब उन्होंने 23 मैच में 50 विकेट लिए थे जो सबसे तेज था।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com