Wednesday - 30 October 2024 - 10:13 AM

भारतीय टीम से बचकर रहना…

  • भारतीय टीम ने कायम की विश्व क्रिकेट में बादशाहत
  • तीनों फॉर्मेट में नंबर वन बनकर रचा इतिहास

सैय्यद मोहम्मद अब्बास

भारत में क्रिकेट को धर्म की तरह पूजा जाता है। यहां पर क्रिकेट को लेकर अलग क्रेज है। आलम तो ये हैं कि अन्य खेलों की तुलना में लोग क्रिकेट को खेलना और देखना दोनों पसंद करते हैं।

दरअसल विश्व क्रिकेट में भारतीय क्रिकेट की धमक देखने को मिलती है। सुनील गावस्कर हो या फिर सचिन तेंदुलकर दोनों ने विदेशी जमीन पर अपनी अलग पहचान बनायी।

इतना ही नहीं सचिन तेंदुलकर को रिकॉर्ड पुरुष के नाम से जाना जाता है तो वहीं मौजूदा वक्त में विराट कोहली का डंका पूरे विश्व क्र्रिकेट में बज रहा है।

भारत जैसे देश में क्रिकेट की दीवानगी इन दिनों सर चढक़र बोल रही है। उसका सबसे बड़ा कारण है इस साल अक्टूबर में विश्व कप क्रिकेट का आयोजन होना।

विश्व कप को लेकर भारतीय फैंस भी अपनी तैयारी में लग गए है। स्टेडियम में लाइव मैच देखना हो या फिर अपनी टीम को सपोर्ट करना, इसको लेकर लोग अपने-अपने तरीके से तैयारी कर रहे हैं।

क्रिकेट फैंस को साल 2011 का विश्व कप याद है जब धोनी ने छक्का मारकर को दूसरी बार विश्व विजेता बनाया था। इस बार उम्मीद है रोहित शर्मा भारत को तीसरी बार कप दिलायेंगे। भारतीय टीम ऐसे तो मजबूत है लेकिन अपनी धरती पर वो ज्यादा खतरनाक हो जाती है।दरअसल भारत की पिचे स्पिनरों के लिए हमेशा से मददगार होती है। भारत के पास कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और जडेजा जैसे खतरनाक स्पिनर मौजूद है। इसके आलावा आर अश्विन को भी शामिल करने की बात हो रही है। ऐसे में स्पिनरों के बल पर भारत किसी भी टीम को धाराशाही करने का हुनर रखती है।

वहीं तेज गेंदबाजी में उसके पास मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और बुमराह मौजूद है जो अपनी पेस और स्विंग से दुनिया के बड़े से बड़े बल्लेबाजों को घुटनों पर लाने में माहिर है। वहीं ऑलराउंडर के मामले में भारतीय टीम आगे नजर आ रही है।

उसके पास हार्दिक, जडेजा, शार्दुल ठाकुर और अक्षर पटेल है जो जरूरत पडऩे पर निचले क्रम में बल्लेबाजी कर सकते हैं। वहीं टॉप ऑडर में विराट कोहली, रोहित शर्मा, गिल, केएल राहुल और ईशान किशन किसी भी गेंदबाजी क्रम पर भारी पड़ सकते हैं।

ये सभी खिलाड़ी काफी वक्त से खेल रहे हैं। इसका नतीजा ये हुआ कि भारतीय टीम नम्बर वन टीम भी बन गई है। विश्व क्रिकेट के इतिहास में भारतीय टीम ऐसा कमाल करने वाली केवल दूसरी टीम बनी ह। इससे पहले ऐसा कारनामा सिर्फ साउथ अफ्रीका ने किया था।

बता दें कि हाल के समय में भारत ने तीनों फॉर्मेंट में कमाल का खेल दिखाया, जिसके कारण ही टीम इंडिया आईसीसी रैंकिंग में तीनों फॉर्मेट में पहले नंबर पर पहुंचने में सफल रही।

मोहम्मद सिराज ने हाल में एशिया कप में अपनी गेंदबाजी से धमाल मचा दिया था और श्रीलंका के खिलाफ छह विकेट चटकाये थे। इसके बाद वो नंबर वन गेंदबाज भी बन गए थे। ऐसे में देखा जाये तो सभी चीजे इस वक्त भारत के पक्ष में नजर आ रही है। इस वजह से विश्व कप में उसका दावा सबसे बेहतर नजर आ रहा है।

भारत विश्व कप टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, इशान किशन, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद . शमी, मो. सिराज, कुलदीप यादव

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com