न्यूज डेस्क
कोरोना की महामारी के चलते धड़ाम हुए भारतीय शेयर बाजार को बुधवार को थोड़ी राहत मिली। यह राहत अमेरिका में 2 ट्रिलियन डॉलर के पैकेज की घोषणा के बाद मिली।
बुधवार को शेयर बाजार में कारोबार उतार-चढ़ाव के साथ शुरु हुई, लेकिन दोपहर में शेयर में तेजी से उछाल आया। निवेशकों ने वैश्विक रूख देखते हुए जमकर खरीदारी की और मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सूचकांक 1600 से अधिक चढ़ गया। इतना ही नहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 400 अंकों के उछाल के साथ 8 हजार के ऊपर चला गया।
अमेरिका में 2 ट्रिलियन डॉलर के पैकेज की घोषणा के बाद एशियाई शेयर बाजारों में तेजी देखने को मिली। दोपहर 1.24 बजे सेंसेक्स 28,300.55 पर कारोबार कर रहा था, जो कि पिछले दिन के क्लोजिंग के मुकाबले 1,626.52 अंक या 6.10 पर्सेंट अधिक था। निफ्टी 50 भी 433 अंकों की तेजी के साथ 8,234.90 अंकों पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी में 5.56 फीसदी की वृद्धि थी।
भारत में 21 दिनों के लॉकडाउन के पहले दिन शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 174 अंकों की गिरावट के साथ 26499.81 पर खुला, लेकिन जल्द ही यह 27000 के पार चला गया, लेकिन करीब 10 बजे तक यह 125 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 65.9 अंकों की गिरावट के साथ 7,735.15 पर खुला। सुबह करीब 10 बजे निफ्टी 41 अंकों की गिरावट के साथ 7759 अंकों पर था।
भारतीय शेयर बाजारों में 23 मार्च को ऐतिहासिक गिरावट के बाद 24 मार्च का दिन थोड़ी राहत वाला था। सोमवार यानि 23 मार्च को दोनों सूचकांकों में बड़ी गिरावट आयी थी और ये 13 प्रतिशत नीचे आ गये थे। भारत सहित बड़े देशों में आर्थिक स्थितियों को सुधाने के प्रयासों के वैश्विक स्तार पर बाजारों में सुधार से संकेत लेकर स्थानीय बाजारों में लिवाल मंगलवार को सक्रिय दिखे। लिवाली के समर्थन से बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी में ढाई प्रतिशत से अधिक का सुधार दर्ज किया गया।