जुबिली न्यूज़ डेस्क
कोरोना महामारी के बाद देश में ट्रेनों का संचालन लगभग बंद पड़ा हुआ है। ट्रेनें चल तो रही हैं लेकिन सिर्फ स्पेशल वो भी सीमित रूट पर। वहीं अब भारतीय रेलवे ने ट्रेनों के संचालन को लेकर कवायद शुरू कर दी हैं। हालांकि अभी कुछ ट्रेनों को सिर्फ ट्रायल के रूप में चलाया जाएगा। लेकिन इन ट्रेनों में अगर यात्री सफ़र करते हैं तो उन्हें पहले से ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे।
दरअसल इंडियन रेलवे ने किराया बढ़ाने का फैसला किया है। इसमें सबसे खास बात ये है कि अब सिर्फ जिनका रिजर्वेशन होगा वही सिर्फ ट्रेन में सफ़र कर पाएंगे। और बिना रिजर्वेशन वालों को ट्रेन में सवार होने भी नहीं दिया जाएगा।
गौरतलब है कि कोरोना महामारी के देश में पांव पसारने के बाद से ही यानी की 22 मार्च 2020 से ट्रेनें बंद पड़ी है। लेकिन अब 6 जनवरी से इन ट्रेनों को चलाने का ऐलान किया गया है। विभाग ने मैलानी से गोरखपुर जाने के लिए ट्रेन का संचालन करने का फैसला किया है। रेलवे ने यात्रियों की भीड़ कम करने के लिए रिजर्वेशन अनिवार्य कर दिया है।
इसके अलावा यात्री चाहें कितना भी दूर जाना हो उसके लिए रिजर्वेशन जरूरी होगा। साथ ही ट्रेन आने से सिर्फ आधे घंटे पहले ही टिकट विंडो ओपन होगी और यहां भी यात्रियों को रिजर्वेशन वाला ही टिकट ही मिलेगा। इसके अलावा आप ऑनलाइन रिजर्वेशन भी करा सकते हैं।
बढ़ा इतना रुपया
मैलानी जंक्शन से लखीमपुर- पहले 40 रुपये, अब 55 रुपये
मैलानी जंक्शन से हरगांव- पहले 45 रुपये, अब 60 रुपये
मैलानी जंक्शन से सीतापुर- पहले 55 रुपये, अब 70 रुपये
मैलानी जंक्शन से लखनऊ जंक्शन- पहले 75 रुपये, अब 90 रुपये
मैलानी जंक्शन से गोरखपुर- पहले 175 रुपये और अब 190 रुपये
इसके अलावा इन सभी टिकट मूल्यों में आरक्षण शुल्क 15रूपये शामिल है।
यहां यहां शुरू होगा ट्रेनों का संचालन
रेलवे ने जम्मूतवी और उधमपुर के लिए नई ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया है। यानी अब आपको इस रूट पर जाना है तो परेशां होने की जरुरत नहीं है। बता दें इस ट्रेन के संचालन से सबसे ज्यादा फायदा, पटना, दुर्ग, वाराणसी, अजमेर और नई दिल्ली के यात्रियों को मिलेगा।
1 फरवरी तक होगा इन ट्रेनों का संचालन
वाराणसी से जम्मूतवी जाने वाली (02237/02238) का संचालन हर दिन होगा। इसके अलावा अर्चना सुपरफास्ट (02355/02356) का संचालन हर रविवार और बुधवार सुबह को होगा। जबकि श्री शक्ति (02461/62) का संचालन नई दिल्ली से कटरा के लिए शुरू किया जाएगा।