Sunday - 17 November 2024 - 5:59 AM

IPL का आगाज आज से, माही के सामने विराट चुनौती

सैय्यद मोहम्मद  अब्बास  

अपने पहले खिताब को तरस रही विराट कोहली की टीम रायल चैलेंजर्स बेंगलूरू  शनिवार से शुरू हो रहे आईपीएल के 12वें सीजन के उद्घाटन मुकाबले में गत चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स के सामने होगी।

फटाफट क्रिकेट की जंग के लिए हो जाइए तैयार
फटाफट क्रिकेट की इस जंग के लिए माही की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स एक बार फिर आईपीएल में खिताब की तगड़ी दावेदार मानी जा रही है। बढ़ती उम्र के बावजूद धोनी एक बार फिर क्रिकेट के इस सबसे मजेदार फॉर्मेट में अपना जलवा दिखाने को तैयार है।  रायल चैलेंजर्स बेंगलूरू इस उद्घाटन मुकाबले में जीत के लिए पूरा जोर लगा देगी लेकिन उसके लिए राह आसान नहीं हैं क्योंकि चेन्नई अपने घरेलू मैदान पर खेल रही है।

चेन्नई की टीम के ज्यादा खिलाड़ी 30 बरस के पार है 
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में अनुभवी खिलाडिय़ों की भरमार है। दरअसल इस टीम में ज्यादा खिलाड़ी 30 बरस के पार है। माही और वॉटसन दोनों 37 वर्ष के हैं जबकि ड्वेन ब्रावो 35,  डु प्लेसिस 34,  रायुडू और जाधव 33 और रैना 32 बरस के हैं । स्पिनर इमरान ताहिर 39 और भज्जी 38 साल के हैं। इतना ही नहीं लेग स्पिनर कर्ण शर्मा (31) के है जबकि मोहित शर्र्मा भी 30 से ऊपर है। यह टीम लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है। पिछलेे सीजन में विजेता होने का गौरव हासिल किया था जबकि चेन्नई ने आईपीएल के अब तक तीन खिताब अपने नाम किये हैं। माही की कप्तानी में यह टीम आईपीएल में हमेशा टॉप-4 में रहती है। ऐसे में कल होने मुकाबले में उसका पलड़ा भारी लग रहा है।

माही पर होगी सबकी नजर, क्रेज अब भी कायम
विश्व कप बेहद करीब है। ऐसे में माही की फॉर्म और फिटनेस पर सबकी नजरे हैं। माही आईपीएल के सहारे विश्व कप की तैयारी को अंतिम रूप देना चाहते हैं। उन्होंने   अपनी बढ़ती उम्र के बावजूद शानदार प्रदर्शन किया हैं। अगर उनकी कप्तानी चल पड़ी तो आईपीएल में एक बार फिर चेन्नर्ई खिताब जीत सकती है। चेन्नई की टीम में अंबाती रायडु को भी अच्छा प्रदर्शन करना होगा। विश्व कप की टीम में जगह पक्की करने के लिए उनके बल्ले को आईपीएल में चलना होगा।

विराट कोहली से एक बार फिर अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद
विराट कोहली भले ही टीम इंडिया की कप्तानी में शानदार प्रदर्शन करते हो लेकिन आईपीएल में इसका उलट है। बतौर कप्तान आईपीएल खिताब के लिए वह तरस रहे हैं। माना जा रहा है इस आईपीएल में विराट इस सूखे को खत्म करना चाहते हैं। कोहली के आलावा चहल एक बार फिर बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं।

चेन्नई बनाम आरसीबी : क्या कहते हैं आकड़े
चेन्नई ने आरसीबी के खिलाफ 15 मुकाबले में जीत का डंका बजाया है जबकि सात में उसे हार का मुंह देखना पड़ा है

टीमें:

चेन्नई सुपर किंग्स : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान) , सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, शेन वाटसन, फाफ डु प्लेसिस, मुरली विजय, केदार जाधव, सैम बिलिंग्स, रविंद्र जडेजा, ध्रुव शोरे, चैतन्य विश्नोई, रितुराज गायकवाड़, ड्वेन ब्रावो, कर्ण शर्मा, इमरान ताहिर, हरभजन सिंह, मिशेल सेंटनेर, शरदुल ठाकुर, मोहित शर्मा, के एम आसिफ, डेविड विले, दीपक चहार, एन जगदीशन ।

रायल चैलेंजर्स बेंगलूरू:  विराट कोहली (कप्तान), ए बी डिविलियर्स , पार्थिव पटेल, मार्कस स्टोइनिस, शिमरोन हेटमायेर, शिवम दुबे, नाथन कूल्टर नाइल, वाशिंगटन सुंदर, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, हेनरिच क्लासेन, मोईन अली, कोलिन डि ग्रांडहोमे, पवन नेगी, टिम साउदी, अक्षदीप नाथ, मिलिंद कुमार, देवदत्त पी, गुरकीरत सिंह, प्रयास राय बर्मन, कुलवंत केजरोलिया, नवदीप सैनी, हिम्मत सिंह ।

मैच का समय : रात आठ बजे से 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com