लखनऊ। मेजबान उत्तर प्रदेश सहित देश के 17 डाक परिमंडलों की टीमें केडी सिंह बाबू स्टेडियम में नौ फरवरी से शुरू होने वाली 25वीं अखिल भारतीय डाक कैरम प्रतियोगिता में खिताब के लिए प्रतिस्पर्धा करने उतरेंगी।
पांच दिवसीय इस प्रतियोगिता के बारे में जानकारी देते हुए यूपी परिमंडल के चीफ पोस्टमास्टर जनरल कौशलेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि यूपी की टीम पिछली बार हुई प्रतियोगिता में उपविजेता रही थी और उम्मीद है कि इस बार टीम को घरेलू माहौल का पूरा फायदा मिलेगा।
उन्होंने बताया कि 17 परिमंडलों की टीमों से 140 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे जिसमें टीम मुकाबलों के साथ एकल वर्ग सहित कुल 425 मैच होंगे।
इस प्रतियोगिता का उद्घाटन 9 फरवरी को सुबह 10ः30 बजे मुख्य अतिथि यूपी परिमंडल के चीफ पोस्ट मास्टर जनरल कौशलेंद्र कुमार सिन्हा और विशिष्ट अतिथि पूर्व भारतीय क्रिकेटर आरपी सिंह करेंगे।
वहीं प्रतियोगिता का समापन व पुरस्कार वितरण समारोह 13 पफरवरी को शाम 3 बजे केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर होगा। पिछले साल उत्तराखंड में हुई अखिल भारतीय डाक कैरम प्रतियोगिता में तमिलनाडु की टीम विजेता और उत्तर प्रदेश की टीम उपविजेता रही थी।
प्रतिभागी टीमेंः-उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़, असम, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, कर्नाटक, हरियाणा, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, बिहार, झारखंड, पंजाब, तेलंगाना, ओडिशा।