जुबिली न्यूज डेस्क
अफगानिस्तान में दिनोंदिन हालात बिगड़ते जा रहे हैं। यहां के कंधार प्रांत में कवरेज के लिए गए भारतीय फोटो जर्नलिस्ट दानिश सिद्दिकी की हत्या कर दी गई है।
दानिश की हत्या अफगानिस्तान के कंधार के स्पिन बोल्डक इलाके में एक झड़प के दौरान हुई है।
Danish Siddiqui, a Reuters photojournalist, was killed in clashes in Spin Boldak district in Kandahar, sources confirmed.
The Indian journalist was covering the situation in Kandahar over the last few days. pic.twitter.com/VdvIRGAEa3
— TOLOnews (@TOLOnews) July 16, 2021
दानिश सिद्दीकी की गिनती दुनिया के बेहतरीन फोटो जर्नलिस्ट में होती थी। वह मौजूदा समय में अंतरराष्ट्रीय एजेंसी के साथ कार्यरत थे और अफगानिस्तान में जारी हिंसा के कवरेज के लिए गए थे।
यह भी पढ़ें : राम मंदिर ट्रस्ट द्वारा खरीदी गई एक और संपत्ति पर विवाद
यह भी पढ़ें : नहीं रहीं बालिका वधू की ‘दादी सा’
मालूम हो कि अफगानिस्तान एक बार फिर तालिबान के कंट्रोल में आता हुआ दिख रहा है। यही कारण है कि अफगानिस्तान के अलग-अलग हिस्सों में इस समय हिंसा का दौर चल रहा है। अफगानिस्तान में दुनियाभर से पत्रकार जुटे हुए हैं और यहां पर जारी संघर्ष को कवर कर रहे हैं।
View this post on Instagram
दानिश को मिल चुका है Pulitzer अवॉर्ड
दानिश सिद्दीकी को 2018 में Pulitzer अवॉर्ड से नवाजा गया था। ये अवॉर्ड सिद्दीकी को रोहिंग्या मामले में कवरेज के लिए मिला था।
यह भी पढ़ें : योगी सरकार ने शराब से की जबरदस्त कमाई, 74 फीसदी बढ़ा राजस्व
यह भी पढ़ें : विदिशा में बड़ा हादसा, लड़की को बचाने में कुएं में गिरी भीड़, 4 की मौत
दानिश सिद्दीकी ने अपने करियर की शुरुआत एक टीवी जर्नलिस्ट के रूप में की थी, बाद में वह फोटो जर्नलिस्ट बन गए थे। दानिश सिद्दीकी ने साल 2008 से 2010 के बीच इंडिया टुडे ग्रुप के साथ भी काम किया है।