Tuesday - 29 October 2024 - 4:59 PM

सैकड़ों को नौकरी से निकालने वाले वाले भारतीय मूल के सीईओ ने मांगी माफी

जुबिली न्यूज डेस्क

अमेरिका की रियल एस्टेट वेबसाइट बेटर डॉट कॉम के भारतीय मूल के सीईओ विशाल गर्ग पिछले कई दिनों से चर्चा में हैं। गर्ग ने कुछ दिन पहले 900 से अधिक कर्मचारियों को जूम कॉल के दौरान नौकरी से निकाल दिया था।

फिलहाल अपने इस व्यवहार के लिए विशाल गर्ग ने माफी मांगी है। भारतीय मूल के अमेरिकी विशाल गर्ग का एक वीडियो पिछले सप्ताह वायरल हो गया था जिसमें वह लोगों से कह रहे थे कि उन्हें नौकरी से निकाला जा रहा है।

क्रिसमस की छुट्टियों से कुछ ही दिन पहले इतनी लोगों को एक साथ नौकरी से निकालने और जूम पर संवेदनहीनता के लिए विशाल गर्ग की सोशल मीडिया पर तीखी आलोचना हो रही थी। इसलिए उन्होंने एक पत्र लिखकर माफी मांगी है।

यह भी पढ़ें :  मौजूदा कोरोना वैक्सीन ओमिक्रॉन वेरिएंट से लड़ने में कारगर: WHO

यह भी पढ़ें : संसदीय दल की मीटिंग में क्या बोली सोनिया गांधी?

यह भी पढ़ें : भारत में बढ़ी गरीबी और असमानता, सिर्फ 10% लोगों के पास 57 फीसदी इनकम : रिपोर्ट

गर्ग ने मंगलवार को एक पत्र में कहा, “मुझे अहसास है कि जिस तरह मैंने यह सूचना दी उसने बुरी स्थिति को बदतर बना दिया।” उन्होंने अपनी टीम को संबोधित इस माफीनामे की शुरुआत ही माफी मांगने से की है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by NRI Affairs (@nriaffairs_au)

विशाल गर्ग ने लिखा, “जिस तरह पिछले सप्ताह मैंने लोगों को निकाले जाने की प्रक्रिया को संभाला उसके लिए मैं माफी चाहता हूं। जिन लोगों पर इसका असर पड़ रहा था उनके प्रति और बेटर (कंपनी) के लिए उनके योगदान के प्रति मैंने समुचित सम्मान नहीं दिखायाद्घ मैंने लोगों को निकालने के फैसले को अपने ऊपर लिया लेकिन उसे प्रेषित करने में बड़ी गड़बड़ कर दी और ऐसा करके मैंने आप सभी को शर्मिंदा किया।”

अपने पत्र में उन्होंने आगे लिखा, “मुझे बहुत ज्यादा खेद है और मैं वादा करता हूं कि इस स्थिति से सबक लूंगा और वैसा नेता बनने की और ज्यादा कोशिश करूंगा जैसा आप मुझसे उम्मीद करते हैं।”

क्या है मामला?

पिछले सप्ताह भारतीय मूल के विशाल गर्ग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। इस वीडियो को एक कर्मचारी ने जूम मीटिंग के दौरान अपने फोन से रिकॉर्ड किया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया था।

इस वीडियो में विशाल गर्ग ने कहा था कि जो लोग इस जूम कॉल में शामिल हैं उन्हें नौकरी से हटाया जा रहा है। गर्ग ने कहा, “हम करीब 15 फीसदी लोगों को निकाल रहे हैं। यह फैसला बाजार, प्रदर्शन और उत्पादकता के आधार पर लिया जा रहा है। अगर आप इस जूम कॉल में शामिल हैं तो आप उन बदकिस्मत लोगों में शामिल हैं जिनकी नौकरी तुरंत प्रभाव से चली गई है।”

यह भी पढ़ें :  बिहार में शराबबंदी को दिखाया ठेंगा ! समस्तीपुर में 3 मजदूरों की मौत

यह भी पढ़ें :  यूपी बीजेपी के नारे में हिंदी के साथ उर्दू के इस्तेमाल पर जावेद अख्तर ने ली चुटकी

यह भी पढ़ें :  ‘मास्टर ब्लास्टर’ की बेटी सारा तेंदुलकर का मॉडलिंग वाला VIDEO अपने देखा क्या ?

विशाल गर्ग ने यह भी कहा कि ऐसा वह पहले भी कर चुके हैं. उन्होंने कहा, “यह दूसरी बार है जब मुझे ऐसा करना पड़ रहा है. पिछली बार जब मैंने ऐसा किया था तो मैं रोया था। उम्मीद है इस बार मैं मजबूत बना रहूंगा।”

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com