न्यूज़ डेस्क।
हज करने गए बुरहानी गार्ड्स इंटरनेशनल के 12 सदस्यों के दल ने सऊदी अरब के शहर मक्का में काबा शरीफ के सामने तिरंगा फहराकर देशप्रेम की भावना को व्यक्त किया।
दल के प्रमुख मुल्ला सैफुद्दीन भाई धूपावाला ने बताया कि तिरंगा फहराने में हमें किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हुई। अन्य देशों के लोगो द्वारा हमारे भारतीय होने हमें पूर्ण सहयोग मिला जिससे हम यहां भारतीय होने पर गर्व महसुस कर रहे।
एक न्यूज़ वेबसाइट के अनुसार, हज की अवधि के दौरान सभी सकुशल रहे। किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं रही। इन लोगों की 26 अगस्त को मुम्बई वापसी होगी और 27 अगस्त को खरगोन आएंगे।
अनुच्छेद 370 को हटाने के संबंध में पूछने पर धूपावाला ने बताया कि हज के दौरान अन्य देशों के लोगों का कोई रिएक्शन नहीं रहा। सभी ने इसे देश का आंदरूनी मामला कहा। हमारें देश के प्रति किसी ने भी किसी भी प्रकार की कोई दुर्भावना व्यक्त नहीं की।
यह भी पढ़ें : सीबीआई करेगी फोन टैपिंग मामले की जांच
यह भी पढ़ें : …तो शायद फिर निकले संभावनाओं का सूरज