जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। इस साल दिसम्बर में बंगलादेश की राजधानी ढाका में 14 से 22 दिसंबर तक होने वाली एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के लिए शुक्रवार को भारतीय हॉकी टीम का एलान कर दिया गया है। इस टीम की कमान की मनप्रीत सिंह के हाथों में होगी जबकि टीम में ड्रैगफ्लिकर हरमनप्रीत सिंह उप कप्तान की जिम्मेदारी दी गई है। इस टीम में अनुभवी गोलकीपर पीआर श्रीजेश को मौका नहीं दिया गया है।
ये हैं कार्यक्रम
भारत बनाम कोरिया-14 दिसंबर
भारत बनाम बांग्लादेश-15 दिसंबर
भारत फिर सिंगल पूल टूर्नामेंट में 17, 18 और 19 दिसंबर को क्रमश: चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान, मलेशिया और जापान से भिड़ेगा।
- गोलकीपर: कृष्ण बहादुर पाठक, सूरज करकेरा
- डिफेंडर: हरमनप्रीत सिंह (उपकप्तान), गुरिंदर सिंह, जरमनप्रीत सिंह, दीपसन टिर्की, वरुण कुमार, नीलम संजीव ज़ेस, मंदीप मोर
- मिडफील्डर: हार्दिक सिंह, मनप्रीत सिंह (कप्तान), जसकरण सिंह, सुमित, राजकुमार पाल, आकाशदीप सिंह, शमशेर सिंह
- फॉरवर्ड: ललित कुमार उपाध्याय, दिलप्रीत सिंह, गुरसाहिबजीत सिंह, शिलानंद लकड़ा