जुबिली न्यूज डेस्क
भारत और कनाडा के खराब रिश्तों के बीच भारत ने एक और बड़ा फैसला लिया है. कनाडा के लोगों की एंट्री पर बैन लगा दिया है. दरअसल भारत ने कनाडा के वीजा सेवाएं निलंबित कर दी है. भारत ने उसके खिलाफ तीसरा एक्शन लिया है. कनाडा से भारत आने वाले कनाडा नागरिकों के लिए वीजा सेवाएं निलंबित की गई हैं. बीएलएस इंटरनेशनल वेबसाइट के हवाले से यह खबर सामने आई है. वेबसाइट पर बाकायदा इसका नोटिस भी लगाया गया.
जानकारी के अनुसार, आज से कनाडा से भारत के लिए वीजा सेवाओं को सस्पेंड किया गया है. अगले आदेश तक के लिए सेवाएं सस्पेंड की गई हैं. इसके तहत जो कनाडा से वीजा लेकर भारत आना चाहते हैं, उनके लिए वीजा सेवाएं निलंबित की गई हैं.
नोटिस में लिखा गया है कि “भारतीय मिशन से महत्वपूर्ण सूचना: परिचालन कारणों से, 21 सितंबर 2023 (गुरुवार) से, भारतीय वीज़ा सेवाओं को अगली सूचना तक निलंबित कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें-कनाडा में गैंगस्टर सुखदूल की हत्या
गौरतलब है कि कनाडा में बढ़ती भारत विरोधी गतिविधियों और राजनीतिक रूप से समर्थित घृणा अपराधों और आपराधिक हिंसा को देखते हुए भारत ने बुधवार को ही अपने नागरिकों और वहां की यात्रा पर विचार कर रहे अपने नागरिकों को “अत्यधिक सावधानी” बरतने का परामर्श जारी की थी.
जून में खालिस्तानी अलगाववादी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंटों की “संभावित” संलिप्तता के कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के आरोपों के बाद दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों में गिरावट के बीच विदेश मंत्रालय (एमईए) की तरफ से यह परामर्श आया.