स्पेशल डेस्क
विश्व कप में मिली हार के बाद टीम इंडिया में कुछ भी अच्छा नहीं चल रहा है। वेस्टइंडीज दौरे से पहले टीम इंडिया को लेकर बड़ी खबर आ रही है। जानकारी के मुताबिक टीम इंडिया के सीनियर खिलाडिय़ों के बीच में मतभेद खबरे भी जोर पकड़ रही है। इस पूरे मामले में बीसीसीआई भी हरकत में आ गई है।
बीसीसीआई ने इस मामले में खिलाडिय़ों पर सख्त रूख अपनाते हुए खिलाडिय़ों को सोशल मीडिया पर टीम में एकता की बात को कहता हुआ एक पोस्ट लिखे, लेकिन इस पर अभी तक किसी भी खिलाड़ी कुछ भी प्रतिक्रिया नहीं दी। बीसीसीआई भी मान रहा है टीम इंडिया में कुछ तो मनमुटाव है।
इसलिए एक सीनियर खिलाड़ी को सकारात्मक संदेश भेजने को कहा गया है लेकिन अभी तक उस खिलाड़ी ऐसा नहीं किया है। सारा मामला तब तूल पकड़ा जब रोहित शर्मा ने कप्तान विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा को इंस्टाग्राम से अनफॉलो कर दिया था। पूरा मामला सेमीफाइनल में मिली हार का बताया जा रहा है।
हार के बाद कुछ खिलाडिय़ों में रार की बात भी सामने आ रही है। हार के बाद कुछ खिलाडिय़ों को कड़ी फटकार भी लगी थी लेकिन अब दो खेमों में बटने से बीसीसीआई काफी चिंता में नजर आ रही है और चाहती है किसी तरह से पूरा मामला सुलक्षा लिया जाये। खबरे तो यहां तक आ रही थी कि कप्ताना भी बदला जा सकता है लेकिन फिलहाल विराट कोहली की कप्तानी बरकरार है। बीसीसीआई दो कप्तान रखने के पक्ष में नजर नहीं आ रहा है।